जम्मू में चौथा पुल जल्द शुरू होगा; डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी बोले- हम काम करके दिखाएंगे

0
14

जम्मू, 1 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने शनिवार को चौथे पुल के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि यह पुल अगले 20 दिनों के भीतर पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सीमित शक्तियों के बावजूद जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की देरी नहीं होने दी जाएगी।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि जम्मू का चौथा पुल अगले 20 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। मैंने ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में काम तय समय पर खत्म होना चाहिए। यह फिलहाल अस्थायी बहाली (टेम्पररी रिस्टोरेशन) है, लेकिन इसके बाद वाहनों की आवाजाही पूरी तरह शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालातों के बीच सरकार कठिन परिस्थितियों में काम कर रही है। हमारी सरकार बहुत मुश्किल और मुसीबतों के बीच चल रही है। एलजी साहब को भी पता है कि हमारे हाथ में कितनी सीमित चीजें हैं, लेकिन हम फिर भी कहते हैं कि हम न रुकेंगे, न झुकेंगे। जनता की जरूरत के हर काम को हम पूरा करेंगे।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि वे खुद मौके पर इसलिए पहुंचे हैं क्योंकि यह प्रोजेक्ट आम लोगों के लिए बेहद जरूरी है। हम यहां आकर खड़े हैं क्योंकि हमें अपने दायित्व का एहसास है। हम प्रोटोकॉल वाले लोग नहीं हैं। सरकारी अधिकारियों को भी समझना होगा कि हमें काम करना है। अगर डिप्टी सीएम चौथे पुल पर खुद जाकर निरीक्षण कर रहे हैं, तो उसकी कोई वजह है। जनता की जरूरत और जनहित।

चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी सरकार की जिम्मेदारी को गंभीरता से निभा रहे हैं। सीएम उमर अब्दुल्ला अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं, इसलिए हम दोनों मिलकर जनता से किए वादों को निभा रहे हैं। हमने जो कहा है, वह हमेशा करके दिखाया है। हम भाजपा जैसे लोग नहीं हैं जिनकी कथनी और करनी में फर्क हो।

उन्होंने दोहराया कि आने वाले दिनों में जनता को इस प्रोजेक्ट का लाभ मिलेगा। 20 दिनों के भीतर यह पुल पूरी तरह तैयार होगा और यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर सरकार विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता को किए हर वादे को पूरा करेगी।