नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस माओवादी विचारधारा का ठिकाना बन गई है।
उन्होंने कहा कि जंगलराज के युवराज अब पोस्टर बॉय बन चुके हैं। कांग्रेस की सोच अब पूरी तरह विभाजनकारी हो चुकी है और उसका राजनीतिक स्वरूप लगातार बदलता जा रहा है।
तरुण चुघ ने आईएएनएस से कहा, “कांग्रेस पार्टी अब माओवादियों का अड्डा बन गई है। जंगलराज में जिन लोगों ने कानूनविहीनता का फायदा उठाया, वे आज कांग्रेस में मुख्य चेहरे बन गए हैं।”
चुघ ने विशेष रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता पाकिस्तान सेना की धुन पर ‘नागिन डांस’ करते दिखाई दिए।”
दूसरी ओर चुघ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे विश्व कप में जीत पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह एक ऐतिहासिक क्षण है। भारत की बेटियों ने इस जीत से विश्व मंच पर देश का गौरव बढ़ाया है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की शुरुआत की थी। इससे पंचायत से लेकर भारत की संसद तक बेटियों की भागीदारी सुनिश्चित की थी। भारत की बेटियां आज पूरे विश्व में देश का परचम फैला रही हैं। हर क्षेत्र में भारत की बेटियां आगे बढ़ी हैं। यह जीत केवल क्रिकेट की नहीं है, यह भारत की नारी शक्ति के आत्मविश्वास, परिश्रम और अडिग संकल्प की जीत है, जिसने विश्व मंच पर भारत की पहचान मजबूत की है।
उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इसके विरोध का साफ मतलब है कि विदेशी घुसपैठियों को यह अधिकार देना कि वे तय करेंगे कि भारत में कौन सी सरकार बनेगी।





