भोपाल : 10 नवंबर/ केंद्रीय विद्यालय संगठन, भोपाल संभाग के तत्वावधान में “विज्ञान शिक्षण पर वैकल्पिक शिक्षा शास्त्र के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (विज्ञान)” हेतु क्षेत्रीय स्तर की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 10, 11 और 12 नवम्बर को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल में आयोजित की जाएगी।
इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती किरण मिश्रा के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री नारायण दास बतौर संसाधक शिक्षक अपने विशेषज्ञ विचार और प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
इस तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य विज्ञान विषय के शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों, प्रयोगात्मक शिक्षण तकनीकों तथा आधुनिक शिक्षा दृष्टिकोण से परिचित कराना है। यह कार्यशाला शिक्षकों के व्यावसायिक विकास एवं विद्यार्थियों के सीखने के अनुभव को समृद्ध करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम में भोपाल क्षेत्र के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से प्र. स्ना.शि. विज्ञान शिक्षक भाग लेंगे।




