मध्य प्रदेश: सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनाओं के खातों में 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की

0
9

सिवनी/भोपाल, 12 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा लाडली बहनाओं को 1500 रुपए मासिक दिए जाने का वादा बुधवार को पूरा कर दिया गया। प्रदेश की लगभग एक करोड़ 26 लाख बहनाओं के खातों में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की गई।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को सिवनी के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 1500 रुपए की राशि अंतरित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लाडली बहनाओं के खाते में 1500 रुपए की राशि अंतरित की है, यह राशि हर माह उनके खाते में आएगी। मुख्यमंत्री यादव प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खाते में 30वीं किस्त के रूप में कुल 1857 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने सिवनी जिले में 539.75 करोड़ रुपए की लागत के 114 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया। राज्य में लाडली बहनाओं को शुरुआत में एक हजार रुपए मासिक दिया जाता था, जिसे बाद में 1250 रुपए कर दिया गया और अब उसमें 250 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इस तरह लाड़ली बहनाओं को अब 1500 रुपए मासिक मिलने लगे हैं।

राज्य सरकार वादा कर चुकी है कि लाडली बहनाओं को पूर्व में किए गए वादे के अनुसार तीन हजार रुपए मासिक दिए जाएंगे, इस राशि में निरंतर बढ़ोत्तरी होती रहेगी।

वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि लाडली बहनाओं को सरकार ने तीन हजार रुपए मासिक देने का वादा किया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। लाडली बहनाओं के साथ सरकार वादा खिलाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि लाडली बहनाओं को तीन हजार रुपए प्रति माह दिए जाने चाहिए।