ओडिशा: नुआपाड़ा उपचुनाव में ‘असामान्य’ मतदान पर बीजद ने जताई नाराजगी

0
2

भुवनेश्वर, 13 नवंबर (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) ने गुरुवार को नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए हाल ही में संपन्न उपचुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर मतदान में धांधली का आरोप लगाया।

बीजद उपाध्यक्ष अतनु सब्यसाची नायक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, मतदान के दिन शाम पांच बजे तक 75 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, बाद में आई रिपोर्टों से पता चला कि मतदान बढ़कर 83.5 प्रतिशत हो गया। अधिक मतदान लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत है, लेकिन मतदान समाप्ति के बाद आठ प्रतिशत से अधिक मतदान होना गंभीर संदेह पैदा करता है।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लगभग 41 केंद्रों पर 91 प्रतिशत से अधिक मतदान होना उपचुनाव के दौरान संभावित धांधली का संकेत देता है।

नायक ने कहा कि कई सरकारी अधिकारियों ने चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा को अनुचित समर्थन दिया था।

इस बीच, वरिष्ठ बीजद नेता और पार्टी प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने मांग की कि 90 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले सभी मतदान केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज पार्टी को उपलब्ध कराए जाएं। सीसीटीवी फुटेज से पता चलेगा कि मतदान सही हुआ था या उसमें हेराफेरी हुई थी।

उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का भी हवाला दिया। इस वीडियो में ईवीएम मशीनों को निजी वाहनों में ले जाया जा रहा है, जिससे चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के दावों पर सवाल उठते हैं।

लेनिन ने कहा, “उम्मीदवारों की चोरी और वोटों की चोरी के बाद, अब हम बूथों की चोरी भी देख रहे हैं.”

बीजद और कांग्रेस दोनों ने सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर चुनाव प्रचार के दौरान और यहां तक ​​कि 11 नवंबर को नुआपाड़ा उपचुनाव में मतदान के दिन भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए हैं।

विपक्षी दलों ने उपचुनाव के दौरान भाजपा नेताओं और उसके उम्मीदवार जय ढोलकिया को अनुचित समर्थन देने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों पर भी निशाना साधा।

बता दें कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी और उसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती होगी।