नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। जापान की राजधानी टोक्यो में 25वें ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक्स का आयोजन 15 से 26 नवंबर तक होना है। इस प्रतियोगिता के लिए भारत का निशानेबाजी दल शुक्रवार को टोक्यो के लिए रवाना हुआ। भारतीय दल में तीन प्रशिक्षकों सहित 15 सदस्य हैं। भारतीय दल निशानेबाजी की पुरुष और महिला वर्ग की पांच व्यक्तिगत स्पर्धाओं, पुरुष वर्ग की एक स्पर्धा और दो मिश्रित टीम स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व करेगा।
भारतीय दल का नेतृत्व डेफलिंपिक्स में दो स्वर्ण पदक जीत चुके धनुष श्रीकांत करेंगे। उनके साथ देश का प्रतिनिधित्व डेफलंपिक पदक विजेता शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल करेंगे। इस दल में विश्व बधिर चैम्पियनशिप के पदक विजेता महित संधू, अनुया प्रसाद, प्रांजलि धूमल, नताशा जोशी, चेतन सपकाल, कुशाग्र सिंह राजावत, और मोहम्मद वानिया भी शामिल हैं। ये सभी देश के सबसे अनुभवी निशानेबाज हैं।
कोमल वाघमारे और रुद्र इस इवेंट से अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगे। कोच के रूप में अनुजा जंग, प्रीति शर्मा और हरमित पटेल गए हैं।
भारत ने ब्राजील में 2021 में आयोजित आखिरी डेफलिंपिक्स में पांच पदक जीते थे, जिनमें पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल, और 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं।
इवेंट के अनुसार भारतीय टीम
एयर राइफल पुरुष:
धनुष श्रीकांत, मोहम्मद मुर्तजा वानिया
एयर राइफल महिलाएं:
मोहित संधू, कोमल मिलिंद वाघमारे
एयर राइफल मिश्रित टीम:
टीम 1: माहित संधू और धनुष श्रीकांत
टीम 2: कोमल मिलिंद वाघमारे और मोहम्मद मुर्तजा वानिया
50 मीटर राइफल प्रोन पुरुष:
शौर्य सैनी, कुशाग्र सिंह राजावत
50 मीटर राइफल प्रोन महिला:
मोहित संधू, नताशा जोशी
50 मीटर राइफल 3पी पुरुष:
शौर्य सैनी, कुशाग्र सिंह राजावत
50 मीटर राइफल 3पी पुरुष:
मोहित संधू, नताशा जोशी
एयर पिस्टल पुरुष:
अभिनव देशवाल, रूद्र
एयर पिस्टल महिला:
प्रांजलि प्रशांत धूमल, अनुया प्रसाद
एयर पिस्टल मिश्रित टीम:
टीम 1: प्रांजलि प्रशांत धूमल और अभिनव देशवाल
टीम 2: अनुया प्रसाद और रूदर
25 मीटर पिस्टल पुरुष:
अभिनव देशवाल, चेतन हनमंत सपकाल
25 मीटर पिस्टल महिला:
प्रांजलि प्रशांत धूमल, अनुया प्रसाद
रैपिड-फायर पिस्टल पुरुष:
चेतन हनमंत सपकाल

