पटना, 15 नवंबर (आईएएनएस)। जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव में एनडीए के भारी बहुमत को खरीद लिया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य को अब एक स्वच्छ सरकार की जरूरत है। उन्होंने दागी मंत्रियों को हटाने की भी मांग की।
पटना के बेली रोड स्थित शेखपुरा हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए लगभग 40 हजार करोड़ रुपए का सार्वजनिक धन नकद हस्तांतरण के लिए इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक से लिए गए 14,000 करोड़ रुपए के ऋण को भी खर्च किया गया।
उन्होंने कहा कि देश में पहले भी ऐसे प्रयास हुए हैं, लेकिन पहली बार किसी राज्य सरकार ने इतनी बड़ी राशि खर्च की है। नतीजतन, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के लिए धन समाप्त हो गया है।
सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की पिछली टिप्पणी कि जेडीयू 25 सीटें नहीं जीतेगी, अलग परिस्थितियों में की गई थी। उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा अपना खजाना खोलने के बाद स्थिति बदल गई, जिससे जेडीयू की सीटों में वृद्धि हो गई।
उदय सिंह ने एनडीए को जीत की बधाई दी और नई सरकार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बिहार को अब एक स्वच्छ सरकार की जरूरत है। दागी मंत्रियों को हटाया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जन सुराज के मुद्दों पर बात की है, इसलिए पार्टी इस बात पर नजर रखेगी कि नई सरकार इन मुद्दों का कैसे समाधान करती है। उन्होंने कहा कि संगठन उसी दृढ़ संकल्प के साथ काम करता रहेगा जिसके साथ जन सुराज की स्थापना हुई थी और सरकार की कमियों को उजागर करता रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार के लोग जन सुराज को एक मजबूत विपक्ष के रूप में देखेंगे। पार्टी के प्रदर्शन पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि वे निराश जरूर हैं, लेकिन हतोत्साहित नहीं। उन्होंने दावा किया कि कुछ मतदाता आखिरी समय में एनडीए की ओर चले गए, क्योंकि उन्हें डर था कि जन सुराज को वोट देने से राजद को अप्रत्यक्ष रूप से सत्ता में वापसी करने में मदद मिल सकती है।

