‘दुबई एयर शो’ में हिस्सा लेने यूएई जाएंगे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, कई अधिकारी भी होंगे शामिल

0
7

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ 17-18 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाले दुबई एयर शो 2025 में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में रक्षा विभाग, रक्षा उत्पादन विभाग, विदेश मंत्रालय और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

एयर शो के दौरान संजय सेठ और उनके यूएई समकक्ष के बीच एक द्विपक्षीय बैठक की योजना बनाई गई है। रक्षा राज्य मंत्री भारत में रक्षा प्रौद्योगिकी और विनिर्माण में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्राजील, यूके, और इटली की लगभग 50 कंपनियों के साथ एक उद्योग गोलमेज सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम और तेजस लड़ाकू विमानों का एक दल दुबई एयर शो में भाग लेगा। शो से पहले, भारतीय वायुसेना का दल दुबई के अल मकतूम एयरबेस पर उतर चुका है।

अधिकारी ने एक्स पर कहा कि इस वैश्विक कार्यक्रम का उद्देश्य अंतर-संचालन क्षमता, परिचालन क्षमता में वृद्धि और सैन्य एवं व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम अल मकतूम एयरबेस पर होगा।

वहीं, भारतीय वायुसेना रविवार से फ्रांस के मोंट-डे-मार्सन में फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष बल (एफएएसएफ) के साथ द्विपक्षीय वायु अभ्यास ‘गरुड़ 25’ के आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए तैयार है। एक अधिकारी ने बताया कि यह अभ्यास 27 नवंबर तक जारी रहेगा।

भारतीय वायुसेना का दल 10 नवंबर को फ्रांस पहुंचा और सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमानों के साथ भाग लेगा।

अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 विमान फ्रांसीसी बहुउद्देशीय लड़ाकू विमानों के साथ काम करेगा, जिसमें हवा से हवा में युद्ध, वायु रक्षा और संयुक्त हमला अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इस अभ्यास का उद्देश्य एक यथार्थवादी परिचालन वातावरण में रणनीति और प्रक्रियाओं को परिष्कृत करना, भारतीय वायुसेना और एफएएसएफ के बीच पारस्परिक शिक्षा को सक्षम बनाना और अंतर-संचालन को बढ़ावा देना है।

गरुड़ 25 अभ्यास दोनों वायु सेनाओं के बीच पेशेवर बातचीत, परिचालन ज्ञान के आदान-प्रदान, और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने का अवसर भी प्रदान करता है।