अमृतसर में क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

0
6

अमृतसर, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। नशा और आतंक के खिलाफ अभियान चला रही पंजाब की अमृतसर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इंटेलिजेंस इनपुट पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े एक बड़े क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हथियार भी बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने क्रॉस-बॉर्डर हथियार तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से सात एडवांस्ड पिस्तौल बरामद हुई हैं। ये हथियार काफी आधुनिक और खतरनाक माने जाते हैं।

शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी सीधे पाकिस्तान में बैठे एक हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहे थे। यह हैंडलर व्हाट्सऐप के जरिए उनसे बात करता था और गैर-कानूनी हथियारों के पिकअप पॉइंट बताता था। मतलब, पूरी डील और प्लानिंग मोबाइल ऐप के जरिए हो रही थी, जिससे इसका पकड़ा जाना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन समय पर मिली सूचना और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस बड़े नेटवर्क को पकड़ लिया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से पाकिस्तान से हथियार मंगवाने और पंजाब में सप्लाई करने का काम कर रहे थे। हथियारों का इस्तेमाल किसके लिए होना था और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं? इसकी जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या इसका संबंध गैंगस्टरों, आतंकी मॉड्यूल या किसी बड़े नेटवर्क से है।

वहीं, यह पहली बार नहीं है कि पंजाब पुलिस ने तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया है। बीते मंगलवार को पंजाब पुलिस ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही आरोपियों के पास से दो हथगोले, एक ग्लॉक 9 मिमी पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए गए थे, जो पाकिस्तान से पंजाब में ड्रोन के जरिए पहुंचाए गए थे।