मुंबई,1 दिसंबर (आईएएनएस)। एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने विपक्ष की लगातार हार पर टिप्स देने की बात कही है। वारिस पठान ने कहा कि विपक्ष की गलतियों की वजह से भाजपा जीत रही है। विपक्ष के पास कोई नीति नहीं है।
वारिस पठान ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि विपक्ष अपने घमंड और जिद में बैठा है। वे खुद को नहीं देखते और अपनी नाकामियों को मानने से इनकार करते हैं। वे अपनी हार के लिए दूसरों को दोष देते हैं, खासकर हमें। बिहार में, जब हमने सुझाव दिया कि अलायंस को चुनाव के लिए मिलकर काम करना चाहिए ताकि विपक्ष में फूट न फैले, तो वे इस मामले को तेजस्वी के घर तक ले गए। हमारे बिहार अध्यक्ष वहां तक गए और चेतावनी दी कि तेजस्वी को लालू के जमाने की गलतियों का हिसाब देना होगा।
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज होने पर वारिस पठान ने कहा कि हमने सुना है कि नेशनल हेराल्ड केस कई सालों से चल रहा है और अभी जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। जो भी सच है, वह सामने आएगा।
वारिस पठान ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के जिहाद वाले बयान पर कहा, “मैंने हमेशा मुस्लिम समुदाय के उलेमाओं का सम्मान किया है और आगे भी करता रहूंगा। हमने इनके चरणों में बैठकर इस्लाम सीखा है।” स्कॉलर हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनके खिलाफ कोई कमेंट करना सही है। मेरा मानना है कि भाजपा का एजेंडा लोगों को पोलराइज करना, बांटने वाली राजनीति करना और मुसलमानों के खिलाफ नफरत भड़काना है। वे ‘जिहाद’ का असली मतलब भी नहीं समझते। भाजपा के मंत्रियों ने खुद संसद में कहा है कि ‘लव जिहाद’ जैसा कोई कॉन्सेप्ट नहीं है और ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
वारिस पठान ने सवाल किया कि भाजपा सरकार में मुस्लिम मंत्री ने गैर-मुस्लिम में शादी नहीं की है। क्या यह लव जिहाद है। सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के मुद्दे को उठाती है।
मुंबई में बढ़ते एयर पॉल्यूशन पर वारिस पठान कहते हैं, मुंबई में लोगों को फेफड़ों में गहरी तकलीफ हो रही है। इस एयर पॉल्यूशन को ठीक से कंट्रोल करना और कम करना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर इसे कंट्रोल नहीं किया गया, तो सरकार का मकसद क्या है? पॉल्यूशन बढ़ रहा है। इसे तुरंत रोकना चाहिए, क्योंकि यह पब्लिक सेफ्टी और पब्लिक हेल्थ का मामला है।




