आईओसीएल ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को अत्याधुनिक एम्बुलेंस और मेडिकल उपकरण दिए

0
5

कटरा, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और इमरजेंसी मेडिकल रिस्पॉन्स को अधिक प्रभावी करने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को सीएसआर कार्यक्रम के तहत अत्याधुनिक एम्बुलेंस और मेडिकल उपकरण दान किए।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत श्री माता वैष्णो देवी नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (एसएमवीडीएनएसएच) और श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (एसएमवीडीआईएमई), ककरयाल को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है। यह सहयोग श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के माध्यम से लागू किया गया है।

इस पहल के अंतर्गत आईओसीएल ने अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस, एक ब्लड डोनेशन वैन तथा उन्नत डायग्नोस्टिक उपकरण डोनेट किए हैं। इन संसाधनों के जुड़ने से दोनों संस्थानों का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत हुआ है। मरीजों की देखभाल और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार आया है। इसके अलावा, इस सीएसआर प्रोग्राम के माध्यम से 11 बच्चों को कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी का लाभ मिला है, जिससे उन्हें सुनने और बोलने की क्षमता प्राप्त हुई। यह उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव है।

एसएमवीडीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस और रक्तदान वैन को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने आईओसीएल के योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस और ब्लड डोनेशन वैन के शामिल होने से आपातकालीन सेवाओं में गति आएगी और जरूरतमंद मरीजों व तीर्थयात्रियों को समय पर चिकित्सीय सहायता सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि डायलिसिस यूनिट और नए अस्पताल बेड जुड़ने से उपचार क्षमता बढ़ेगी और मरीजों को अधिक आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने यह भी कहा कि कॉक्लियर इम्प्लांट प्रोग्राम के अंतर्गत मिला सहयोग सुनने में कठिनाई वाले लोगों के लिए जीवन परिवर्तनकारी साबित होगा। वहीं, पॉलीग्राफ मशीन, एर्गोग्राफ मशीन और उन्नत फिजियोलॉजी लैब उपकरणों के जुड़ने से एसएमवीडीआईएमई में मेडिकल शिक्षण व शोध की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे भविष्य के चिकित्सकों को आधुनिक और बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा।

इस अवसर पर आईओसीएल के कार्यकारी निदेशक (एचआर) डॉ. मुकेश रंजन दास, अतिरिक्त सीईओ आलोक कुमार मौर्य, एसएमवीडीएसबी के एफए/सीएओ महेश शर्मा, एसएमवीडीआईएमई के कार्यकारी निदेशक डॉ. यशपाल शर्मा, एसएमवीडीएनएसएच के सुविधा निदेशक डॉ. एमएम मथवन, जीएम (एचआर एंड सीएसआर) आरिफ अख्तर, आईओसीएल कॉर्पोरेट कार्यालय दिल्ली के जीएम (एमएस एंड सीएसआर) राकेश रौशन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।