स्वामी विवेकानन्द व महात्मा गांधी की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं एन एस एस के युवा- संतोष चौबे

0
55

भोपाल : 30 मार्च/ भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल आयोजन पर भारत सरकार के उप सलाहकार श्री अशोक श्रोती व राज्य एन एस एस अधिकारी डॉ आर के विजय सहित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व विश्वरंग के स्वप्नद्रष्टा, वरिष्ठ लेखक एवं कवि श्री संतोष चौबे ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का आयोजन गत माह 20 फरवरी से 26 फरवरी के दौरान हुआ था। जिसमें परियोजना कार्य के अंतर्गत लगभग 100 शिविरार्थियों ने गोद ग्राम तिलेंडी में स्थानीय तालाब में श्रमदान करके लगभग 20 टन मिट्टी निकालकर तालाब गहरी करण किया। वहीं इको फ्रेंडली झाड़ू बनाने की कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। सर्वाइकल कैंसर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति इत्यादि को लेकर नुक्कड़ नाटक व रैलियों का आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम – रात्रि के सांस्कृतिक सत्रों में स्वयंसेवकों ने मध्यप्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों के क्षेत्रीय नृत्यों की प्रस्तुति देते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को ग्रामीणों के बीच रखा।

सात दिनों में विभिन्न थीमों पर लगभग 10 सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें अनेक ख्यातिलब्ध हस्तियों व चिंतकों ने शिविरार्थियों को संबोधित किया जिनमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना मप्र एवं छग श्री अशोक कुमार श्रोती, डॉ धर्मेंद्र पारे, निदेशक, आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे,

डॉ सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी, मंत्री संचालक राष्ट्र भाषा प्रचार समिति भोपाल, कार्यक्रम समन्वयक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय डॉ अनंत कुमार सक्सेना, श्री राहुल सिंह परिहार, प्रो अमिताभ सक्सेना, वरिष्ठ शिक्षाविद भोपाल, डॉ उषा शर्मा, गायिका, लेखिका व चित्रकार, डॉ सुधीर कुमार शर्मा, गीतकार, हिंदी के जाने-माने साहित्यकार, डॉ नेहल शाह, फिजियोथैरेपिस्ट आईसीएमआर बीएमएचआरसी भोपाल, श्री अभिषेक अज्ञानी, संपादक व निदेशक, जन संगठन दृष्टि, श्री ओमप्रकाश मीना, जिला अध्यक्ष, किसान मोर्चा, रायसेन, डॉ संगीता जौहरी प्रो वीसी, आर एन टी यू भोपाल, कुमार राजन, युवा सामाजिक चिंतक, भोपाल,
सुश्री आंचल शर्मा, आरडीसी कैडेट नूतन महाविद्यालय भोपाल की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। शिविर का संयोजन व संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा गुप्ता व श्री गब्बर सिंह ने किया। शिविर का समन्वय व संगठन व्यवस्था को शिविर नायक अविनाश कुमार, शिविर नायिका दिव्यांशी कुमारी, शिविर संगठक, रिपुदमन भदौरिया, शिविर संगठिका रिषिका रघुवंशी व पूर्व शिविर संगठक शिवेंद्र राजपूत ने संभाला। शिविर में मुख्य भूमिका स्वयंसेवक सत्यम कुमार वर्मा, अवनी रघुवंशी, सोनिया मीना, ज्योति कुमारी, रिपांशु कुमार, प्रिंस ठाकुर, विवेक भास्कर, अमित कुमार यादव, शुभम माइकल, जन्नत खान, राहुल कुमार, विशाल कुमार, मधु चौहान, राखी कुलस्ते, शालिनी धुर्वे, अपर्णा, सृष्टि राजौरा इत्यादि की रही।