चीन ने जापान के खिलाफ यूएन चीफ को फिर लिखा खत, टोक्यो की दलील पर जताया ऐतराज

0
9

बीजिंग, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने सोमवार को यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को जापान के खिलाफ एक और चिट्ठी भेजी। इसमें उन्होंने यूएन में जापान के स्थायी प्रतिनिधि काज़ुयुकी यामाजाकी के 24 नवंबर को महासचिव को लिखे पत्र में दिए गए तर्कों को गलत और बेतुका बताया।

चीनी मीडिया हाउस ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक यह जानकारी यूएन में चीन के परमानेंट मिशन की वेबसाइट पर जारी एक प्रेस रिलीज में दी गई है।

21 नवंबर को, राजदूत फू ने गुटेरेस को एक खत भेजकर ताइवान पर ताकाइची के बयान को गलत बताया था। इसके बाद जापान ने भी यूएन को एक चिट्ठी भेजकर अपना पक्ष रखा। इसमें दावा किया गया कि चीन के बयान “तथ्यों से मेल नहीं खाते।”

सोमवार को भेजे खत में, फू ने कहा कि चीन और जापान के बीच मौजूदा गंभीर मतभेदों की सीधी वजह 7 नवंबर को डाइट में पूछताछ के दौरान ताकाइची की भड़काऊ बातें हैं। ऐसी गलत बातें दूसरे विश्व युद्ध के नतीजों और युद्ध के बाद के अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर को खुले तौर पर चुनौती देती हैं, और यूनाइटेड नेशंस के चार्टर के मकसद और सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन करती हैं। फू ने कहा, “चीन इसका कड़ा विरोध करता है।”

चीनी राजदूत ने कहा कि चीन ने जो कहा वो सही और जरूरी था। असल में, दुनिया भर में और जापान के अंदर कई समझदार लोगों ने, जिनमें जापान के पूर्व प्रधानमंत्री भी शामिल हैं, ताकाइची की बातों की साफ तौर पर बुराई की है।

फू ने कहा कि जापानी पक्ष, यूएन में अपने प्रतिनिधि द्वारा भेजे गए खत में भी, “एक जैसी राय” पर कायम रहने का दावा करता है।

फू ने पूछा, “चीन ने बार-बार और सबके सामने पूछा है: यह ‘एक जैसी राय’ आखिर है क्या? जापानी पक्ष इस सवाल से बचता रहा है और अभी तक चीन को सीधा जवाब नहीं दिया है। क्या जापानी पक्ष ताइवान के सवाल पर अपनी ‘एक जैसी राय’ के बारे में इंटरनेशनल कम्युनिटी को पूरी और सही जानकारी दे सकता है?”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चीनी राजदूत ने लिखा है कि जापानी प्रतिनिधि ने दावा किया है कि जापान एक “पैसिव डिफेंस स्ट्रैटेजी, जो पूरी तरह से डिफेंस पर आधारित है,” पर कायम है, और कहा कि ताकाइची की बातें इसी राय पर आधारित थीं। ताइवान चीन का इलाका है, फिर भी ताकाइची ने जापान की “अस्तित्व के लिए खतरे” वाली स्थिति को “ताइवान की आपात स्थिति” से जोड़ा, जिसका मतलब चीन के खिलाफ ताकत का इस्तेमाल करना था। यह साफ तौर पर “पैसिव डिफेंस स्ट्रैटेजी” के उनके दावे से कहीं आगे है जो “सिर्फ डिफेंस पर आधारित” है। फू ने कहा कि जापानी पक्ष के तर्क आपस में उलटे हैं और उनका मकसद इंटरनेशनल कम्युनिटी को गुमराह करना है।

उन्होंने कहा कि यूएन चार्टर में यह तय है कि सदस्य देश अपने इंटरनेशनल रिश्तों में किसी भी देश की क्षेत्रीय अखंडता या राजनीतिक आजादी के खिलाफ ताकत के इस्तेमाल या धमकी से बचेंगे। फू ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी को ताकाइची की बातों से होने वाले गंभीर नुकसान को समझना चाहिए और युद्ध के बाद के इंटरनेशनल ऑर्डर को पलटने की जापान की महत्वाकांक्षाओं के खिलाफ बहुत सतर्क रहना चाहिए।

फू ने कहा कि अभी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि ताकाइची की बातों और कामों ने चीन और जापान के बीच आपसी भरोसे को बहुत कमजोर किया है और चीन-जापान रिश्तों की पॉलिटिकल बुनियाद को नुकसान पहुंचाया है।

अगर जापानी पक्ष सच में चीन-जापान के बीच स्थिर रिश्ते बनाना चाहता है, तो उसे साफ तौर पर एक-चीन के सिद्धांत की पुष्टि करनी चाहिए और अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता को ईमानदारी से बनाए रखना चाहिए।

दरअसल, 7 नवंबर को ही जापानी पीएम ताकाइची ने कहा था कि चीन की नौसैनिक नाकाबंदी या ताइवान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई जापान की प्रतिक्रिया का आधार हो सकती है। डाइट में दिए इसी बयान पर चीन नाराज है और इसका असर दोनों देशों के आपसी संबंधों पर भी पड़ा है।