तमिलनाडु : बारिश में बागान तबाह होने से केले के पत्तों की कीमतों में उछाल

0
10

चेन्नई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु में तेज हवाओं और भारी बारिश की वजह से सैकड़ों एकड़ में लगे केले के बागान तबाह हो गए हैं, जिससे कार्तिगई दीपम त्योहार से पहले केले के पत्तों की भारी कमी हो गई है।

अचानक आई तेजी ने होटलों, केटरिंग यूनिट्स और शादियों की तैयारी कर रहे परिवारों पर भारी पैसे का बोझ डाल दिया है। कई होलसेल मार्केट में, 200-240 पत्तों वाले एक बंडल की कीमत 3,200 रुपए से 3,500 रुपए के बीच हो गई, जो बारिश से पहले के रेट के मुकाबले बहुत ज्यादा है। रिटेल दुकानों में, पांच पत्तों का एक सेट 80 से 90 रुपए में बिका।

ट्रेडर्स और किसानों ने कहा कि यह तेजी मुख्य उत्पादक इलाकों से आवक में भारी कमी और सीजनल डिमांड की वजह से हुई। बारिश से पहले, छोटे बंडल लगभग 300 रुपए और बड़े बंडल 600 रुपए तक के थे। थूथुकुडी में एरल और कुरुंबूर, तिरुनेलवेली में कलक्कड़, और तेनकासी में पावूरचत्रम और अलंगुलम जैसे केले उगाने वाले मुख्य इलाकों से सप्लाई में भारी गिरावट आई है, क्योंकि फसल का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

हाल ही में हुए आयुध पूजा त्योहार के दौरान, कीमतें 5,000 रुपए प्रति बंडल तक पहुंच गईं, जिसे इस मौसम में आम बात माना जाता है, लेकिन किसानों ने बताया कि यह पहली बार है जब त्योहार के अलावा किसी और समय में इतनी तेजी सिर्फ बारिश से हुए नुकसान की वजह से दर्ज की गई है।

मदुरै के मट्टुथवानी सेंट्रल मार्केट में, जहां रोजाना दर्जनों व्यापारी केले के पत्तों का काम करते हैं, 200 पत्तों का एक बंडल 1,000 से 1,500 रुपए में बिका। नागरकोइल एपीपीटीए मार्केट में, 150 पत्तों के बंडल की कीमत 800 से 1,000 रुपए थी, जबकि आम समय में यह 250 से 300 रुपए होती है।

थेनी जिला एक अपवाद रहा, जहां कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ क्योंकि स्थानीय किसान सप्लाई को स्थिर रखने में कामयाब रहे। तिरुचि के गांधी मार्केट में, प्रति बंडल कीमत 1,000 रुपए तक पहुंच गई, जो एक दिन में ही बहुत ज्यादा बढ़ोतरी थी।

किसानों ने बताया कि लगातार नमी से पत्तों को थोड़ा नुकसान हुआ, जिससे थोक दुकानों तक पहुंचने वाली मात्रा और कम हो गई। तंजावुर जिले में, लगातार तीन दिनों तक पत्तों की कटाई में रुकावट आई, जिससे 100 पूरे पत्तों की कीमत आम रेट से लगभग तीन गुना हो गई।