एसआईआर के जरिए मतदाताओं का काटा जा रहा नाम : राम गोपाल यादव

0
12

इटावा, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। एसआईआर को लेकर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद राम गोपाल यादव ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर के जरिए लोगों का नाम काटा जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जब से चुनाव हो रहे हैं, तब से जिन लोगों की मौत हो जाती है, उनके नाम हटा दिए जाते हैं, जो चुनाव में मतदान करने के योग्य होते हैं, उनके नाम जोड़ दिए जाते हैं। चुनाव से करीब एक साल पहले इसे किया जाता है। इसके बाद पूरी वोटर लिस्ट दी जाती है। अगर किसी की स्पेलिंग गलत होती है, तो उसे ठीक कर दिया जाता है। यह प्रक्रिया हमेशा से रही है। केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद यह प्रक्रिया लगभग खत्म कर दी गई है।”

उन्होंने कहा कि एसआईआर पर राजनीति दिल्ली की सत्ता में बैठे लोग कर रहे हैं, नहीं तो इसकी जरूरत ही नहीं पड़ रही थी। एसआईआर के जरिए मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं और लोग परेशान हो रहे हैं। चुनाव आयोग को इस तरह से काम नहीं करना चाहिए, जिस तरह से वह केंद्र सरकार के साथ मिलकर कर रहा है।

राम गोपाल यादव ने कहा, “सबसे बुरी बात यह है कि इतना बड़ा काम बहुत ही कम समय में किया जा रहा है। इसी कारण बीएलओ सुसाइड कर रहे हैं। यह अच्छा नहीं है। आप सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए हर मुमकिन तरीका और हर तरह का शॉर्टकट इस्तेमाल नहीं कर सकते। जनता सब देख रही है, आने वाले समय में इसका जवाब मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि मैंने ऑल पार्टी मीटिंग में यह बात बताई थी, वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे, कि अगर कोई गलत तरीकों से सत्ता में बने रहना चाहता है, तो उसे बांग्लादेश और नेपाल से सबक सीखना चाहिए। लोगों को इतिहास से सीखना चाहिए। अगर इतिहास से नहीं सीखेंगे, तो नतीजे गंभीर होंगे। उन्हें तैयार रहना चाहिए। जब फैसला आएगा, तो सबको पता चल जाएगा।