चंडीगढ़, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाब में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव को लेकर सियासी हलचल का माहौल है। सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं। चार दिसंबर को नामांकन फाइल करने की अंतिम तारीख है। इस बीच पंजाब भाजपा नेताओं ने पंजाब चुनाव आयोग से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए।
पंजाब भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि हमने पंजाब चुनाव आयोग से मुलाकात की और उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत कराया। हमने उन्हें बताया कि पंजाब सरकार दबाव, दंड और छल की रणनीति पर काम कर रही है। हमारे उम्मीदवारों को जगह-जगह धमकाया जा रहा है। पुलिस और नागरिक प्रशासन द्वारा उन पर नामांकन न दाखिल करने का दबाव बनाया जा रहा है और जिन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है, उन्हें वापस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर धोखाधड़ी की कोशिश की गई है। इन सभी विषयों को हमने पंजाब चुनाव आयोग को बताया है।
सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब एक गिरोह नियंत्रित राज्य बनता जा रहा है। लुधियाना में एक शादी समारोह में किस तरह की गोलीबारी हुई और फिर जिस तरह से एक आरएसएस नेता की हत्या कर दी गई। लगभग हर दिन कोई न कोई हिंसक घटना सामने आती है। पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और राज्य तेजी से आपराधिक गिरोहों के नियंत्रण में आ रहा है।
भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का ध्यान बिल्कुल भी इस ओर नहीं है। उनका ध्यान केवल चुटकुले सुनाने में, दूसरी पार्टियों की बुराई करने में और बादल और कैप्टन पर हमला करने में लगा रहता है। उनको समझ नहीं आ रहा है कि अब बादल और कैप्टन साहब सत्ता में नहीं हैं। बादल और कैप्टन साहब ने जो किया, जनता ने उसका चुनाव में जवाब दे दिया।
अब आपकी सरकार है और आप ही जनता के प्रति जवाबदेह हैं। आपकी सरकार को चार साल पूरे होने जा रहे हैं। आपने इन चार सालों में क्या किया? अब आप जनता को यह बताएं।

