लोकसभा में अमित शाह के भाषण पर राहुल-प्रियंका बोले- हमने जो बिंदु रखे हैं, उनका जवाब नहीं दिया

0
14

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में बुधवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने अमित शाह के जवाब पर असंतोष जताया है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “जो हमने बिंदु रखे हैं, उन्होंने उनका जवाब नहीं दिया। एक उदाहरण लेकर बोल रहे हैं, तो आपने उनका चेहरा देखा होगा। मैंने उनसे कहा था कि पारदर्शी मतदाता सूची सबको दीजिए, उन्होंने उस पर एक शब्द नहीं बोला। मैंने कहा था कि भाजपा के नेता हरियाणा और बिहार में वोट दे रहे हैं, तो उन्होंने उस पर कुछ नहीं बोला।”

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैंने जो पॉइंट्स रखे हैं, अमित शाह ने उनका जवाब नहीं दिया। वे अपना बचाव कर रहे थे। आपने उनका चेहरा देखा होगा। मैंने कहा था कि हमें पारदर्शी वोटर लिस्ट दीजिए, हमें ईवीएम का आर्किटेक्चर दीजिए, भाजपा के नेता हरियाणा-बिहार में वोट दे रहे हैं, मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘वोट चोरी’ के सॉलिड प्रूफ हैं, और चुनाव आयुक्त को फुल इम्यूनिटी दी जा रही है, लेकिन अमित शाह ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा।

संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “1 घंटे तक उन्होंने सिर्फ यह सफाई दी है कि उन्होंने वोट चोरी नहीं की है। अगर कोई बेगुनाह है तो क्या वे इतनी लंबी सफाई देंगे?”

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा, “2 दिनों से लोकसभा में एक बहुत महत्वपूर्ण चर्चा हो रही थी, जहां विपक्ष ने अपनी बात रखी थी। आपने (भाजपा) हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार में वोट चोरी की है। क्या वे यह कहना चाहते थे कि घुसपैठियों के आधार पर ही उनकी (भाजपा) सरकार सत्ता में है? वे लोगों के बीच अपनी बात ले जाने के लिए घुसपैठिए-घुसपैठिए कर रहे हैं। अगर देश में इतने समय से घुसपैठिए हैं तो इसका जवाब कौन देगा? इन कारणों से सभी विपक्षी दलों ने वॉकआउट किया है।”

बता दें कि लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “आजादी के बाद देश का प्रधानमंत्री चुना जाना था। सरदार पटेल को 28 वोट मिले और जवाहरलाल नेहरू को 2 वोट मिले, लेकिन जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बने।”