असम के सीएम ने स्कूली छात्रों के लिए साइकिल वितरण योजना की शुरुआत की

0
17

गुवाहाटी, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को डिब्रूगढ़ जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विशेष योजना के तहत कक्षा 9 के 3,10,031 सरकारी और प्रांतीयकृत स्कूलों के छात्रों को साइकिल वितरित करने की पहल की शुरुआत की।

सरकार की इस योजना के तहत 1,34,432 लड़के और 1,75,608 लड़कियों को साइकिल दी जाएगी। इसके दायरे में चाय बागान मॉडल स्कूल और आदर्श विद्यालय भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य स्कूल नामांकन बढ़ाना, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना और ड्रॉपआउट दर को कम करना है।

उन्होंने बताया कि असम में अभी भी बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं। प्राथमिक स्तर से कक्षा 8 तक 14% बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं। उच्च माध्यमिक स्तर पर यह ड्रॉपआउट दर 40% तक पहुंच जाती है, जो समाज के भविष्य के लिए चिंताजनक है।

सीएम सरमा ने कहा कि हर बच्चे में एक प्रतिभा होती है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण कई बच्चे हाई स्कूल के बाद पढ़ाई जारी नहीं रख पाते। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऐसे कई कदम उठाए हैं, ताकि गरीबी किसी भी बच्चे की शिक्षा में बाधा न बने।

उन्होंने बताया कि सरकार छात्रों को फ्री पाठ्यपुस्तकें, यूनिफॉर्म, और मिड-डे मील उपलब्ध करा रही है। कक्षा 9 में पहुंचने के बाद अक्सर बच्चों को स्कूल जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, इसलिए मुफ्त साइकिल योजना शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कॉलेज में दाखिला भी अब छात्रों के लिए मुफ्त है। साथ ही, लड़कियों के लिए निजुत मोइना योजना के तहत उच्च माध्यमिक स्तर पर 1000 रुपए प्रति माह, स्नातक स्तर पर 1250 रुपए और स्नातकोत्तर स्तर पर 2500 रुपए दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही लड़कों के लिए भी इसी तरह की योजना शुरू की जाएगी।