ग्रेटर नोएडा, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। स्वच्छ और पर्यावरण हितैषी शहर बनाने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बल्क वेस्ट जनरेटरों (बीडब्लूजी) को कूड़े के उचित प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग एवं संबद्ध संस्था फीडबैक फाउंडेशन द्वारा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 एवं अपडेट रूल 2024 के अनुसार सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए कूड़े का स्वयं से प्रबंधन करना अनिवार्य है। इसके बावजूद कुछ उद्योग, संस्थान और समूहिक भवन परिसर इस नियम का पालन नहीं कर रहे, जिसके कारण शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता बनाए रखने में उद्योगों को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी, अन्यथा प्राधिकरण पेनल्टी सहित आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगा। फीडबैक फाउंडेशन ने प्रस्तुति के माध्यम से बीडब्लूजी की जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया गया कि सभी उद्योगों और संस्थानों को अपने परिसर में कूड़े का सेग्रिगेशन, यानी गीले एवं सूखे कचरे का अलग-अलग संग्रह करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त गीले कचरे के निस्तारण की उचित व्यवस्था करनी होगी तथा सूखे एवं पुनर्चक्रण योग्य कचरे को अधिकृत एजेंसी को ही हस्तांतरित करना होगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कूड़े के प्रबंधन से संबंधित रिपोर्ट समय-समय पर प्राधिकरण को सौंपना और यूजर चार्ज का समय पर भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। कार्यशाला के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यदि किसी उद्योग या संस्थान द्वारा कचरा प्रबंधन नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रतिनिधियों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया और स्वच्छ शहर बनाने में साझेदारी का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता, जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक रूप से शपथ ली। इस दौरान सहायक प्रबंधक गौरव बघेल, फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधिगण, इंडस्ट्री बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल तथा विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

