दिल्ली की पिछली सरकार ने नहीं किया काम : प्रवेश वर्मा

0
13

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में कुछ काम नहीं किया है, अगर करते तो आज ये हाल न होता।

दिल्ली के जल और लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज संसद में वायु प्रदूषण पर चर्चा हो रही है। जो आप अपने सामने देख रहे हैं, वे सभी काम हैं, जो किसी भी सरकार को प्रदूषण से छुटकारा दिलाने के लिए करने चाहिए थे, चाहे वह कूड़े के पहाड़ों को हटाना हो, फुटपाथों की मरम्मत हो, ई-कचरा प्रबंधन हो, यमुना की सफाई हो या सड़कों की सफाई हो। आप सरकार को पिछले 11 सालों में ये सभी काम करने चाहिए थे।

उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ‘आप’ सरकार ने इनमें से आधे काम भी किए होते, तो हमें सिर्फ बाकी बचे काम करने पड़ते। अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ सरकार ने पिछले 11 सालों में एक भी काम नहीं किया है। दिल्ली में हमारी सरकार पिछले 9 महीनों से है। 20 फरवरी, 2025 से मुख्यमंत्री और सभी मंत्री दिल्ली की सड़कों पर हैं। दिल्ली सरकार हर कार्यक्रम में सफल रही है। आज जब हम प्रदूषण की बात करते हैं, तो यह एक साल में पैदा हुई समस्या नहीं है। सालों से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है। अगर अरविंद केजरीवाल ने थोड़ा सा भी काम किया होता, तो हमें सिर्फ बाकी बचा काम करना पड़ता। फिर भी, दुर्भाग्य यह है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है।

प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं भारत सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री गडकरी को सड़कों के निर्माण के लिए दिल्ली सरकार को 803 करोड़ रुपए देने के लिए धन्यवाद देता हूं। पिछली केजरीवाल सरकार ने कभी भी भारत सरकार से फंड नहीं मांगा था, न ही दिल्ली का विकास किया था। इनका काम बस जेब भरना था।

उन्होंने जनता से सहयोग करने और राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने का आग्रह किया।

प्रवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण की समस्या चार महीने में या छह महीने में हल नहीं होगी। यह धीरे-धीरे कई सालों में कम होगी। हम दिल्ली के लोगों पर कोई सख्त नियम या शर्तें थोपना नहीं चाहते। इसके लिए दिल्ली के लोगों को हमारे साथ सहयोग करना होगा और हर सलाह को मानना ​​होगा।”