इजिप्ट और घाना के बीच मैच 2-2 से ड्रा

0
77

आबिदजान (आइवरी कोस्ट), 19 जनवरी (आईएएनएस)। मोहम्मद सलाह को चोट के कारण मैच बीच में ही छोड़कर बाहर जाना पड़ा, जिसके बाद उनकी टीम इजिप्ट ने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस में घाना के साथ 2-2 से ड्रॉ खेला, जिससे दोनों देशों के लिए जल्दी बाहर होने का खतरा पैदा हो गया।

गुरुवार रात को ग्रुप बी मुकाबले के 45वें मिनट में चोट लगने के कारण मोहम्मद सलाह को सब्स्टिट्यूट किया गया।

घाना की शुरुआती लाइन-अप में मोहम्मद कुदुस के शामिल होने से तत्काल परिणाम मिला, जब वेस्ट हैम यूनाइटेड के डिफेंडर ने अब्दुल सालिस सामेद की मदद से घाना को 1-0 से आगे कर दिया।

वहीं इजिप्ट के लिए डिफेंडर हाउलर की पास के मदद से 69वें मिनट में उमर ने स्कोर बराबरी पर ला दिया।

हालांकि, मोहम्मद कुदुस ने घाना को जल्द एक बार फिर बढ़त दिलाई और उन्होंने 71वें मिनट में स्कोर 2-1 कर दिया।

लेकिन इजिप्ट ने 73वें मिनट में मुस्तफा मोहम्मद के दम पर दूसरी बार बराबरी कर ली। मैच के अंत तक स्कोर 2-2 ही रहा।

इस परिणाम के बाद घाना को अंतिम 16 में क्वालीफाई करने के लिए सोमवार को अपने अंतिम ग्रुप बी मैच में मोजाम्बिक को हराना होगा।

केप वर्डे के खिलाफ इजिप्ट की जीत उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाएगी, जबकि एक ड्रॉ भी आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त हो सकता है। लेकिन शर्त यह होगी कि तीसरे स्थान पर रहने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीमें भी आगे बढ़ें।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी