महाराष्ट्र निकाय चुनाव: महायुति की जीत पर राजीव रंजन प्रसाद बोले, जनता सीएम देवेंद्र फडणवीस के कामों से खुश

0
10

पटना, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव नतीजों पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह महायुति गठबंधन का शानदार प्रदर्शन है।

राजीव रंजन प्रसाद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह महायुति गठबंधन का शानदार प्रदर्शन है। विधानसभा चुनावों में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति की वहां मजबूत मौजूदगी थी। उम्मीद है कि यह जीत का सिलसिला बीएमसी में भी जारी रहेगा। जनता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कामों से खुश है, इसीलिए निकाय चुनाव में जीत मिली है।”

महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम में महायुति की शानदार जीत हुई है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव में शानदार जीत हासिल करते हुए स्थानीय निकायों में अध्यक्ष के 207 पदों पर अपना कब्जा जमा लिया है। वहीं, विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) 44 सीट ही हासिल कर सकी। महायुति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का गठबंधन है।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के वोटों की दोबारा गिनती वाले बयान पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “जीतनराम मांझी केंद्रीय मंत्री और एक वरिष्ठ नेता हैं। वे जो भी बयान देते हैं, वह उनकी पार्टी के मौजूदा मुद्दों को दिखाता है। सीटों के मामले में यह एनडीए की परंपरा है कि सभी पार्टी नेता मिलते हैं और मिलकर फैसला करते हैं। मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता हूं।”

इससे पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी अपने एक वायरल वीडियो को लेकर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ री-काउंटिंग के बारे में बात की थी।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि वीडियो को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है और उनके बयान का अर्थ तोड़-मरोड़कर जनता के सामने रखा गया है। उन्होंने साफ कहा कि वे केवल चुनाव प्रक्रिया के दौरान री-काउंटिंग की बात कर रहे थे, न कि किसी प्रकार की चुनावी हेराफेरी की।