मॉस्को: कार बम धमाके में रूसी सेना के शीर्ष अधिकारी की मौत, यूक्रेन पर शक

0
9

मास्को, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। रूसी जांच समिति के मुताबिक, सोमवार को मॉस्को में एक कार बम धमाके में आर्मी ऑपरेशनल ट्रेनिंग निदेशालय के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव की मौत हो गई। एजेंसी ने बताया कि सरवारोव की किआ सोरेंटो कार के नीचे एक विस्फोटक लगाया गया था।

रूसी जांच समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने न्यूज एजेंसी तास को इसकी जानकारी दी।

पेट्रेंको ने बताया, “शुरुआती जांच में पता चला है कि 22 दिसंबर की सुबह, मॉस्को की यासेनेवाया स्ट्रीट पर एक कार के नीचे लगाया गया विस्फोटक डिवाइस एक्टिवेट हो गया। जनरल स्टाफ के ऑपरेशनल ट्रेनिंग निदेशालय के प्रमुख फानिल सरवारोव इसमें सवार थे, जो कार धमाके में जख्मी हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।”

प्रवक्ता के अनुसार, मॉस्को के मुख्य जांच निदेशालय ने रूसी आपराधिक संहिता की धारा 105 के भाग 2 (सामाजिक रूप से खतरनाक तरीके से की गई हत्या) और धारा 222.1 (विस्फोटकों की अवैध तस्करी) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि जांचकर्ता अलग-अलग एंगल से हत्या की वजहों पर काम कर रहे हैं। उनमें से एक थ्योरी यूक्रेन को लेकर भी है। अंदेशा है कि ये धमाका यूक्रेनी सुरक्षा एजेंसियों की भी साजिश हो सकती है।

फानिल सरवारोव का जन्म 11 मार्च, 1969 को रूस के पर्म क्षेत्र के ग्रेम्याचिंस्क में हुआ था। उन्होंने अपने सैन्य करियर के दौरान सभी प्रमुख कमांड पदों पर काम किया।

2015-2016 में, उन्होंने सीरिया में सैन्य अभियानों की योजना और निष्पादन से संबंधित कार्य किए। 2016 में, उन्हें जनरल स्टाफ के ऑपरेशनल ट्रेनिंग डायरेक्टोरेट का प्रमुख नियुक्त किया गया था। आउटलेट ‘प्रोजेक्ट’ के अनुसार, सरवारोव ने पहले ओसेशियन-इंगुश संघर्ष, दोनों चेचन युद्धों और सीरिया में रूस के मिलिट्री ऑपरेशन में हिस्सा लिया था, और बाद में यूक्रेन युद्ध में भी सेवा दी थी।

सरवारोव को ‘ऑर्डर ऑफ करेज’, ‘सुवोरोव मेडल’ और ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट टू द फादरलैंड’ से सम्मानित किया गया था।

धमाके की खबर सबसे पहले टेलीग्राम चैनल बाजा, शॉट और मैश पर आई थी। बाद में तास की एक रिपोर्ट में भी इमरजेंसी सर्विस के एक सोर्स के हवाले से इसका जिक्र किया गया था।