नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि अब चुप रहने का समय खत्म हो चुका है और सभी को मिलकर निर्दोष हिंदुओं के समर्थन में आवाज उठानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं, माताओं-बहनों को प्रताड़ित किया जा रहा है और यह सब देखकर मौन रहना अब सही नहीं है।
सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह किसी एक संगठन या व्यक्ति की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह मानवाधिकार और आत्मसम्मान की लड़ाई है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे आगे आएं और उन लोगों की आवाज बनें, जो खुद अपनी बात दुनिया तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर आज हम खामोश रहे और दिल्ली नहीं जागी, तो कल इतिहास हमसे सवाल करेगा कि जब हमारे भाई-बहन पीड़ा में थे, तब हम कहां थे।
उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, दिल्ली प्रांत की ओर से बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। यह प्रदर्शन मंगलवार सुबह 11 बजे होगा। सभी लोग पहले नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर एकत्र होंगे और वहां से बांग्लादेश हाई कमीशन की ओर कूच करेंगे।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने रोजमर्रा के काम एक दिन के लिए स्थगित करें और प्रदर्शन में शामिल हों।
सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो दुकानें बंद करें, ऑफिस से छुट्टी लें, लेकिन इस आवाज का हिस्सा जरूर बनें। उनका मानना है कि दिल्ली से उठने वाली यह आवाज बांग्लादेश सरकार तक, मानवाधिकार संगठनों तक और अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचनी चाहिए। यह संदेश जाना चाहिए कि दुनिया के किसी भी कोने में अगर हिंदुओं पर अत्याचार होगा, तो उनके समर्थन में आवाज जरूर उठेगी।
उन्होंने सभी से अपील की कि इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, फोन करके लोगों से बात करें, उनका आत्मसम्मान जगाएं और उन्हें समझाएं कि उनका एक दिन का समय किसी के लिए जीवनदान बन सकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग आगे आएं और इस प्रदर्शन में भाग लेकर निर्दोष हिंदुओं के समर्थन में मजबूती से खड़े हों।

