बीजिंग, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा था कि शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन केंद्र के निर्माण का ऐतिहासिक मिशन निभाता है। शांगहाई को मौके का लाभ उठाकर वैश्विक प्रभाव संपन्न वैज्ञानिक व तकनीकी केंद्र के निर्माण को गति देनी चाहिए।
18वीं सीपीसी कांग्रेस के बाद शांगहाई सक्रियता से विज्ञान व तकनीक की नेतृत्वकारी भूमिका निभाकर यांगत्सी नदी डेल्टा क्षेत्र में सृजन के स्रोत का स्थान मजबूत बना रहा है, जिससे गुणवत्ता विकास को बढ़ावा मिला है।
शांगहाई च च्यांग उच्च व नवीन तकनीक जोन में हर एक वर्ग किलोमीटर में एक लिस्टेड उद्यम है। विश्व चिकित्सा व स्वास्थ्य क्षेत्र में शीर्ष 20 उद्यमों में से आधे उद्यमों ने चच्यांग में खुले सृजन केंद्र स्थापित किए हैं। चीनी चिकित्सा व दवा उद्योग में शीर्ष 100 कंपनियों में से आधी कंपनियों की यहां मौजूदगी है।
अब शांगहाई में उच्च व नवीन तकनीकी उद्यमों की संख्या 25 हजार से अधिक है। हर दिन औसतन 320 वैज्ञानिक व तकनीकी उद्यम पैदा हो रहे हैं। इंटीग्रेटेड सर्किट, जैव चिकित्सा और एआई व्यवसायों में 8 लाख प्रतिभाएं यहां एकत्र हैं।
इसके साथ शांगहाई आसपास के क्षेत्रों के साथ सहयोग मजबूत कर रहा है। शांगहाई वैज्ञानिक तकनीकी आयोग के महानिदेशक ल्वो ताचिन ने बताया कि हम च्यांगसु, चच्यांग और आनहुइ प्रांत के साथ विश्व स्तरीय वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन का स्रोत अड्डा निर्मित करेंगे और रणनीतिक समन्वय, नीतिगत जुड़ाव तथा संसाधन के शेयर से केंद्रित रहकर वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन एवं व्यावसायिक सृजन के जुड़ाव को गहराएंगे ताकि शांगहाई (यांगत्सी नदी डेल्टा) अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन केंद्र के निर्माण में तेजी लायी जाए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

