पश्चिम बंगाल सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठियों को कर रही संरक्षित : मंत्री मंगल पांडे

0
5

पटना, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं और बंगाल के रास्ते सीमा पार घुसपैठ जैसी घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पूरे बांग्लादेश की स्थिति निश्चित रूप से बहुत चिंताजनक है और जो घटनाएं वहां घट रही हैं, वह निंदनीय हैं।

पांडे ने यह भी कहा कि बांग्लादेश के अंदर कानून व्यवस्था ठीक से काम नहीं कर रही है, जिससे वहां की परिस्थितियां अस्थिर हैं। इसके असर पश्चिम बंगाल में भी दिख रहे हैं, क्योंकि यह पड़ोसी प्रदेश है और वहां रहने वाले हिंदू समुदाय में आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि भारत की सरकार इस मामले में पूरी तरह सजग है और बांग्लादेश सरकार के संपर्क में है।

मंगल पांडे ने कहा कि पश्चिम बंगाल के रास्ते घुसपैठिए भारत में प्रवेश कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सरकार, जो घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली मानी जाती है, उनके वोट पर निर्भर है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार घुसपैठियों को संरक्षित कर रही है। यही कारण है कि पश्चिम बंगाल में हालात बिगड़ रहे हैं। इन नीतियों की वजह से पश्चिम बंगाल की जनता का अधिकार प्रभावित हो रहा है और घुसपैठियों को मतदाता बनाकर वोट का लाभ लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में संपूर्ण हिंदू समाज इस स्थिति से नाराज है और ममता सरकार की नीतियों का विरोध कर रहा है।

मतुआ समुदाय को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह समाज को साथ लेकर चलती है और मतुआ समाज पूरी तरह पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में है। उनका कहना है कि पार्टी का बड़ा समर्थन होने की वजह से ममता बनर्जी इस तरह के बयान देती हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी स्थिति में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और लोकतंत्र की रक्षा करती है।

इसके अलावा, बिहार में पार्टी की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का स्वागत मंगलवार को पटना में बड़े उत्साह के साथ किया जाएगा। पूरे बिहार से पार्टी कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर अपने नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के अभिनंदन के लिए जुटेंगे। पटना की सड़कों पर अलग ही माहौल होगा और यह कार्यक्रम ऐतिहासिक साबित होगा।

पांडे ने बताया कि पूरे राज्य से पार्टी कार्यकर्ता नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए जुट रहे हैं।