नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) की गवर्नमेंट बॉडी (जीबी) ने केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में सोमवार को नई दिल्ली में एक बैठक आयोजित की। बैठक में देशभर में बुनियादी ढांचा और अपग्रेडेशन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
डॉ. मांडविया ने एसएआई को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय खेल व्यवस्था अभी अपनी प्रारंभिक अवस्था में है, और इसे हर संभव तरीके से मजबूत करना समय की मांग है ताकि इसका भविष्य उज्ज्वल हो सके। उन्होंने कहा कि आज हम जो निर्णय ले रहे हैं, वे एथलीट-सेंट्रिक हैं और इनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ियों को सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा मिले ताकि चैंपियनशिप, विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक में पदक जीतने के हमारे लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
गवर्नमेंट बॉडी ने भारत के उभरते निशानेबाजों के प्रशिक्षण मैदान, करनी सिंह शूटिंग रेंज (केएसआर) में मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक शूटिंग लक्ष्यों को लेजर लक्ष्य प्रणालियों से बदलने पर भी सहमति व्यक्त की।
इन महत्वपूर्ण निर्णयों के अतिरिक्त, शासी निकाय ने गहन प्रशिक्षण और व्यापक एथलीट विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए एसएआई, एनसीओई छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में एसएआई औरंगाबाद), एसएआई एनएसएनआईएस पटियाला और एसएआई एलएनसीपीई त्रिवेंद्रम में तीन बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण को भी मंजूरी दी।
गवर्नमेंट बॉडी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी स्थित एसएआई एसटीसी में 400 मीटर लंबे, 8 लेन वाले सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के निर्माण को भी मंजूरी दी। समिति ने पाया कि एसएआई एसटीसी जलपाईगुड़ी एथलेटिक्स प्रशिक्षण के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है और सीमित बुनियादी ढांचे के बावजूद, इसने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर लगातार सराहनीय प्रदर्शन किया है।
एसएआई एसटीसी जलपाईगुड़ी के अलावा, समिति ने एसएआई सीआरसी, भोपाल में एक नया सिंथेटिक ट्रैक बिछाने को भी मंजूरी दी। इस केंद्र में कई खेलों के एथलीट प्रशिक्षण लेते हैं और इसने लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट तैयार किए हैं, जिनमें दो ओलंपियन भी शामिल हैं।

