उत्तर प्रदेश शीतकालीन सत्र: ‘वंदे मातरम’ पर सियासी बयानबाजी, मंत्री लक्ष्मी नारायण बोले- यह भारत माता की आत्मा

0
9

लखनऊ, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले मंगलवार को कैबिनेट मंत्रियों और भाजपा विधायकों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। इसी बीच, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ‘वंदे मातरम’ गीत को भारत माता की आत्मा बताया।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, “‘वंदे मातरम’ भारत माता की आत्मा है। इसने हमारी विविधता को एक करने का काम किया है। आज इमारत बुनियाद पर खड़ी है, लेकिन बुनियाद के पत्थर दिखाई नहीं देते। ऐसे ही भारत को आजाद कराने में ‘वंदे मातरम’ और उस नारे को लगाने वाले अमर शहीदों ने जो किया, वह दिखाई नहीं देता। आजादी की इमारत उसी पर खड़ी है। इसलिए ‘वंदे मातरम’ भारत माता की आत्मा है।”

मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने कहा, “सदन का सेशन चल रहा है और इस शीतकालीन सत्र में कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। सोमवार को ‘वंदे मातरम’ पर कई सदस्यों ने वंदे मातरम की गरिमा और सम्मान बढ़ाने के लिए अपने विचार शेयर किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी अपने विचार रखे। उम्मीद है कि ‘वंदे मातरम’ को लेकर चर्चा से प्रदेश के नौजवानों को इसके बारे में जानने और समझने का अवसर मिलेगा।”

वहीं, समाजवादी पार्टी की तरफ से ‘एनडीए’ को लेकर जारी पोस्टर पर भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार माफियाओं की सरकार रही है।

भाजपा विधायक ने कहा, “क्या कोई भी ऐसा माफिया था, जो उस समय सक्रिय नहीं था? माफिया संसद में थे। 100 मुकदमे वाले लोग विधायक बने हुए थे। भू-माफिया, खनन माफिया, वन माफिया और शिक्षा माफिया ये सभी अलग-अलग थे। आज जब इन माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है तो समाजवादी पार्टी परेशान है।”

राजेश्वर सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस से यह पूछा जाना चाहिए कि आपातकाल कैसे लगाया था। जब कांग्रेस की सरकार थी, तब क्या दुरुपयोग की बात सामने नहीं आई थी? सुप्रीम कोर्ट ने उस समय सीबीआई को क्यों ‘पिंजरे में बंद तोता’ कहा था? इस बारे में भी राहुल गांधी से पूछा जाना चाहिए।”

राजेश्वर सिंह ने कहा, “दूसरे पर आरोप लगाना बहुत आसान है। जांच एजेंसियां कानून के दायरे में काम करती हैं। सुप्रीम कोर्ट से लेकर तमाम अदालतें मॉनिटर करती हैं। कोई गिरफ्तारी हो, तलाशी हो या किसी चीज को सीज किया गया हो, सभी रिपोर्ट कोर्ट में जाती हैं। अदालत सभी रिपोर्ट को देखती है।” उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की तरफ से लगाए गए आरोप बिल्कुल भी तथ्यात्मक नहीं हैं।