बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला निंदनीय: भाकपा महासचिव

0
7

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। भाकपा महासचिव डी राजा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की।

उन्होंने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही बांग्लादेश सरकार से मांग करती हुई आ रही है कि वहां सभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हितों पर कुठाराघात किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा कि इन अल्पसंख्यक समुदायों में हिंदू भी शामिल हैं। हमने मांग की है कि बांग्लादेश सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वहां पर रह रहे किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की आंच नहीं आए।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बांग्लादेश सरकार को यह समझना होगा कि वहां पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के पास शांति से रहने का पूरा अधिकार है। उनके अधिकारों पर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी आगे आकर इस मामले में हस्तक्षेप करना होगा। भारत और बांग्लादेश एक-दूसरे के पड़ोसी देश हैं। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। बांग्लादेश सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वहां पर किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा में आंच नहीं आए।

वहीं, डी राजा ने कांग्रेस नेता इमरान मसूद के बयान पर प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा को देश का प्रधानमंत्री बनाए जाने की बात कही थी।

इमरान मसूद ने इस बात पर जोर देते हुए कहा था कि अगर प्रियंका गांधी वाड्रा को देश के प्रधानमंत्री के पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, तो कांग्रेस की स्थिति आगे चलकर जरूर दुरुस्त हो जाएगी।

इस पर भाकपा महासचिव डी राजा ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया और सुझाव दिया कि इस पर कांग्रेस की तरफ से ही कुछ कहा जाए, तो ज्यादा बेहतर रहेगा। मेरी तरफ से इस संबंध में किसी भी प्रकार की टिप्पणी उचित नहीं है।