इटारसी, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली है। धमकी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल परिसर को खाली कराया, जिसके बाद पुलिस एवं बम निरोधक टीमों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
ईमेल सोमवार देर रात कारखाने के ऑफिशियल अकाउंट में आया था, लेकिन मंगलवार सुबह इसका पता चला।
प्रबंधन ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद हाई अलर्ट ऑपरेशन शुरू किया गया। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ईमेल से मिली धमकी की इस साल यह दूसरी घटना है। इससे पहले अप्रैल में भी इसी तरह का एक ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया था, हालांकि यह फर्जी साबित हुई थी।
आईएएनएस से बात करते हुए इटारसी के पुलिस उपमंडल अधिकारी (एसडीओपी) वीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि दो बम निरोधक दल कारखाने के अंदर काम कर रहे हैं और किसी भी खतरे की आशंका की जांच कर रहे हैं। परिसर को खाली करा लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया कि ईमेल में दावा किया गया था कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री और अन्य स्थानों पर तीन आरडीएक्स बम रखे गए हैं और विस्फोट से पहले लोगों को परिसर खाली करने का आग्रह किया गया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ईमेल में कहा गया था कि संगीतकार इलैया राजा और अभिनेता रजनीकांत के घर और इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बम (आरडीएक्स) रखा गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन की देखरेख में चलाए गए इस अभियान में कई थानों की टीमों ने संवेदनशील परिसर के हर हिस्से की जांच की। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
इसको लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है और ईमेल भेजने वाले के बारे में पता कर रही है।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि ईमेल भेजने वाले की मंशा क्या थी।

