अहमदाबाद, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात टाइटंस गुरुवार को आईपीएल 2024 के 17वें मैच में पंजाब किंग्स की मेजबानी करेगी।
पंजाब किंग्स की बात करें तो उसकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही चिंता का विषय है। जबकि, गुजरात की टीम काफी हद तक स्टेबल नजर आ रही है। हार्दिक पांड्या के बाद आशीष नेहरा की कोचिंग में शुभमन गिल ने कप्तानी की जिम्मेदारी बखूबी संभाली।
जीटी और पीबीकेएस के बीच आईपीएल में अब तक केवल तीन बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें जीटी ने दो और पीबीकेएस ने एक बार जीत हासिल की है।
ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
पिच रिपोर्ट: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। पिछली बार जब यहां पर गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच था, वो दिन का मुकाबला था लेकिन अब शाम को मैच खेला जाएगा।
ऐसे में पिछले मैच से इस मैच की पिच की तुलना करना ठीक नहीं होगा। जीटी बनाम एसआरएच मैच में पिच काफी सूखी हुई थी। उम्मीद है कि फैंस को एक रोमांचक मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायदे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, जयंत यादव, संदीप वॉरियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा