कर्नाटक : महिलाओं का आरोप, पिछले कई महीनों से नहीं मिल रहे ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के पैसे

0
8

बेंगलुरु, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के बीदर में महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें राज्य सरकार की ‘गृह लक्ष्मी योजना’ का लाभ नहीं मिल रहा है। इस योजना तहत मिलने वाली राशि पिछले तीन चार महीने से उनके खाते में नहीं आ रही है, जबकि सरकार ने वादा किया था कि इस योजना के तहत उन्हें हर महीने पैसे मिलेंगे।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में महिलाओं ने कहा कि सरकार ने दावा किया था कि इस योजना का मुख्य ध्येय राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। लेकिन, अब योजना अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है।

मार्थम ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के तहत हमारे खाते में प्रति महीने 2 हजार रुपये आएंगे। लेकिन, पिछले चार महीने से हमारे खाते में पैसे नहीं आए हैं। इस संबंध में जब हमने शिकायत की, तो हमें आश्वस्त किया गया था कि जल्द ही आपके खाते में पैसे आ जाएंगे, लेकिन पिछले तीन महीने से हमारे खाते में पैसे नहीं आए हैं।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द हमारे खाते में पैसे डाले जाएं। हम लोग गरीब हैं। त्योहार आने वाला है। अगर सरकार पैसे डाल देगी, तो इससे हमारी हर प्रकार की जरूरतें पूरी हो जाएंगी। सरकार ने हमसे वादा किया था कि हमारे खाते में पैसे आएंगे, लेकिन पिछले कई महीनों से हमारे खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं।

एक अन्य महिला प्रेमिलाबाई ने कहा कि पिछले तीन-चार महीने से हमारे खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं। हमें बहुत दिक्कत हो रही है। हम लोग गरीब हैं। सरकार ने वादा किया था कि हर महीने खाते में पैसे आएंगे। स्थिति ऐसी हो चुकी है कि विधवा पेंशन भी हमें नहीं मिल रहा है। अगर ऐसे ही चला, तो हमारा काम कैसे चलेगा। हमारी सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द इस दिशा में ध्यान दिया जाए, ताकि हमारी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिना किसी अवरोध के प्रति महीने हमारे खाते में एक निश्चित राशि इस योजना के तहत क्रेडिट हो।

एक अन्य महिला ने कहा कि पिछले कई महीने से हमारे खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि में एक तरह की अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है। एक महीना पैसा आता है, तो दूसरे महीने नहीं आता है। आखिर इस तरह कब तक चलता रहेगा।

शोभा ने कहा कि सरकार ने हमसे वादा किया था कि आपको ‘गृह लक्ष्मी योजना’ के तहत प्रति महीने एक निश्चित राशि मिलेगी। लेकिन, पिछले कई महीने से हमें इस योजना के तहत राशि नहीं मिल पा रही है। हम लोग गरीब हैं। हमें कोई काम भी नहीं मिल रहा है। आखिर कब तक हमें इस तरह की स्थिति का सामना करना होगा? सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना होगा।

एक अन्य महिला ने कहा कि हमारी राज्य सरकार से मांग है कि इस योजना के तहत हर महीने हमारे खाते में पैसे आए। हमारे खाते में पैसे नहीं मिल रहे हैं। इस वजह से हमें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।