ठाकरे बंधु साथ टिक नहीं पाएंगे, कांग्रेस भी खत्म होने की कगार पर: प्रवीण खंडेलवाल

0
8

पुणे, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बीएमसी चुनाव को लेकर शिवसेना (यूबीटी)-एमएनएस के गठबंधन को लेकर कहा है कि दोनों साथ आ रहे हैं, लेकिन मुझे शक है कि दोनों साथ टिक पाएंगे।

पुणे में आईएएनएस से बातचीत में भाजपा सांसद ने कहा कि जनता ने महाराष्ट्र में महायुति को अपना समर्थन दिया है और हम लगातार इसे देख रहे हैं। अगर ठाकरे भाई एक साथ आते हैं और चुनाव लड़ते हैं, तो यह अच्छी बात होगी। इससे उन्हें अपनी असली जमीनी हकीकत समझने में मदद मिलेगी, क्योंकि बालासाहेब के सभी वफादारों को किनारे कर दिया गया है। ये लोग राजनीतिक रूप से टिके रह पाएंगे, मुझे इस पर शक है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरे पर दिए गए कुछ बयानों पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पलटवार किया। खंडेलवाल ने कहा कि देश की जनता हर चुनाव में राहुल गांधी या उनकी पार्टी को हरा देती है, इसलिए उन्होंने विदेश जाकर देश की आलोचना करने का तरीका अपना लिया है। अगर कोई भारत के खिलाफ काम करेगा, तो देश की जनता उसे बहुत जल्द पूरी तरह से नकार देगी।

भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी भारत को तोड़ने वाली शक्तियों के साथ बातचीत करते हैं, मुलाकात करते हैं। राहुल गांधी किस एजेंडे पर काम कर रहे हैं, यह तो तय है कि भारत के खिलाफ काम करने वालों को जनता समूल नष्ट कर देगी।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को पीएम बनाने की वकालत पर भाजपा सांसद ने कहा कि यहां ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने वाली कहावत एकदम सही बैठती है। कांग्रेस पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है, ऐसे में प्रधानमंत्री बनने की बात करना तो बहुत दूर की बात है।

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को बुलाया और अपनी सभी चिंताएं बताईं। मुझे पूरा भरोसा है कि बांग्लादेश सरकार सही कदम उठाएगी। हमारी सरकार लगातार स्थिति पर नजर रख रही है और जरूरी कदम भी उठा रही है।