गरीब मुसलमानों को सशक्त बनाने के लिए वक्फ की संपत्ति का सही इस्तेमाल जरूरी : शादाब शम्स

0
8

ऊधम सिंह नगर, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि केंद्र सरकार बहुत ईमानदारी और पारदर्शिता से काम कर रही है। देश को विश्व गुरु और गरीब मुसलमानों को सशक्त बनाने के लिए देश की संपत्ति और वक्फ की संपत्ति का सही इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। अगर यह सही तरीके से इस्तेमाल होगा, तो मुसलमान समुदाय अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है।

शादाब शम्स ने कहा कि अब वक्फ की प्रॉपर्टी के जरिए गरीब और बेघर मुसलमानों को अच्छे घर मिलेंगे। इसके साथ ही इन प्रॉपर्टी पर बेरोजगारों के लिए रोजगार के साधन बनाए जाएंगे। उनका मानना है कि आने वाला समय गरीब मुसलमानों के लिए बहुत बेहतर होगा। इन प्रॉपर्टी पर अच्छे अस्पताल और बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाए जाएंगे, जिससे मुसलमानों के साथ-साथ पूरे समाज को फायदा होगा।

उन्होंने साफ कहा कि अल्लाह की दी गई संपत्ति का हिसाब-किताब भी ईमानदारी से होना चाहिए। जो लोग इसमें लूट या गलत तरीके से कब्जा करेंगे, उनका परिणाम बुरा होगा।

शादाब शम्स ने उम्मीद पोर्टल को लेकर कहा कि लोग इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर रहे हैं और जो लोग अभी तक रजिस्टर नहीं हुए हैं, उनसे अनुरोध है कि वे अपनी प्रॉपर्टी रजिस्टर कराएं। लेकिन, जो लोग जानबूझकर अपनी संपत्ति रजिस्टर नहीं करवाएंगे, उन्हें वक्फ माफिया का हिस्सा माना जाएगा। यह साफ चेतावनी है कि जो लोग वक्फ की प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल करना चाहते हैं या अवैध कब्जा कर बैठे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कोई मजाक नहीं है और वक्फ माफिया को कोई छूट नहीं दी जाएगी। शादाब शम्स ने स्पष्ट किया कि धामी सरकार इस मामले में पूरी तरह सख्त है और धारा अनुसार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि लोग प्यार से नियम मान लें, नहीं तो कानून सख्ती से अपना काम करेगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाला समय गरीब और वक्फ से जुड़े मुसलमानों के लिए बहुत बेहतर होगा। उनका मानना है कि सही नीतियों और पारदर्शिता के साथ वक्फ संपत्तियों का उपयोग करने से मुसलमानों का भला होगा और पूरे समाज को इसका फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति सिर्फ मुसलमानों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की भलाई के लिए है और इसके गलत इस्तेमाल को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।