योगी सरकार के पास न नीति है और न ही जनता के भले की कोई नियत : विधायक आराधना मिश्रा

0
6

लखनऊ, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार के अनुपूरक बजट पर बड़ा सवाल उठाया है। उनका कहना है कि पहले सरकार ने आठ लाख करोड़ का बजट पेश किया था और खुद की पीठ थपथपाई, इसे ऐतिहासिक बताया। लेकिन, सिर्फ आंकड़े और कागज में रख देने से जनता का भला नहीं होगा।

आराधना मिश्रा ने बताया कि केवल पैंतीस फीसदी ही मूल बजट खर्च हो पाया। कई महत्वपूर्ण विभागों में बीस-तीस फीसदी ही पैसा इस्तेमाल हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने जो फ्लैगशिप प्रोग्राम जैसे टैब और स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी, उनमें से कई में शून्य प्रतिशत खर्च हुआ।

आराधना मिश्रा ने साफ कहा कि यह पूरी तरह दुखद है। सरकार के पास न कोई ठोस नीति है और न ही जनता के भले की कोई सच्ची नियत। जनता के लिए बजट केवल आंकड़ों और कागज में रहने से कुछ नहीं होगा। उनका कहना है कि अगर बजट का सही उपयोग नहीं होगा तो जनता को फायदा कैसे मिलेगा।

आराधना मिश्रा का कहना है कि सरकार केवल बजट का शोर मचाने में नहीं लगे, बल्कि जनता तक सही तरीके से संसाधन पहुंचाए जाए।

उन्नाव मामले पर भी उन्होंने अपनी बात रखी। पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत और पीड़िता की मां के प्रदर्शन पर आराधना मिश्रा ने कहा कि उन्होंने पूरे मामले को परिवार के साथ करीब से देखा और समझा। उन्होंने परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं साझा कीं और कहा कि न्यायालय ने जो फैसला लिया, वह सबूतों के आधार पर लिया गया होगा।

जब उनसे पूछा गया कि उस समय प्रियंका गांधी भी आपके साथ थीं, क्या उनकी भूमिका रही, तो उन्होंने कहा कि वह परिवार के समर्थन में थीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका और उनकी पार्टी का पूरा समर्थन पीड़ित परिवार के साथ है, पहले था और आज भी है।