हैदराबाद, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा पर बीआरएस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना के लोग 2028 में कांग्रेस पार्टी को दफना देंगे।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता ने मुख्यमंत्री पर अपशब्दों का सहारा लेकर ध्यान भटकाने की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया।
रामा राव ने अपने पोस्ट में लिखा, “जनता सब कुछ देख रही है, और जब समय आएगा (2028), तो वे आपको कुचल देंगे। तेलंगाना की जनता कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से दफना देगी। वे इसे इतनी गहराई में दफना देंगे कि अगले सौ वर्षों तक यह फिर कभी उदय नहीं देख पाएगी।”
वे नारायणपेट जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के विरुद्ध रेवंत रेड्डी द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
केटी रामा राव (केटीआर) ने आरोप लगाया कि राज्य के जल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित सवालों का जवाब देने में असमर्थ मुख्यमंत्री घृणित शब्दों का सहारा ले रहे हैं।
रेवंत रेड्डी को ‘अक्षम’ और जल अधिकारों की रक्षा करने में ‘अयोग्य’ बताते हुए केटीआर ने टिप्पणी की कि ‘बड़ी-बड़ी बातें करने वाला’ व्यक्ति अहंकार से बोलता है।
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पालमुरु परियोजना का गला घोंटने और अपने ही जिले के साथ विश्वासघात करने से संतुष्ट न होकर मुख्यमंत्री अब कपटपूर्ण बातें कर रहे हैं।
उन्होंने पूछा, “आप तेलंगाना की चेतना से रहित और राज्य के हितों की रक्षा करने में असमर्थ एक गुप्त जीवन जी रहे हैं। रंगे हाथों पकड़े जाना, घबरा जाना और बेतुकी बातें करना आपकी आदत है, है ना?”
नारायणपेट जिले में हुई बैठक में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केसीआर और उनके परिवार को सत्ता में दोबारा नहीं आने देने की कसम खाई है। उन्होंने चुनौती भी दी कि कांग्रेस अगले चुनाव स्पष्ट बहुमत से जीतेगी।

