पवनदीप राजन के लिए नैनीताल है ‘दूसरा घर’, बताया क्यों खास है यह झील नगरी

0
8

नैनीताल, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता और मशहूर गायक पवनदीप हाल ही में नैनीताल की सैर पर गए। इस दौरान उन्होंने आईएएनएस से बातचीत की और कई दिलचस्प किस्से शेयर किए और हालिया रिलीज गाने की भी जानकारी दी।

गायक का कहना है कि उत्तराखंड की खूबसूरत झील नगरी नैनीताल उनका दूसरा घर है। उन्होंने कहा, “नैनीताल मुझे अपने घर जैसा लगता है। मैं बचपन से यहां पर आता रहा हूं, और हर बार यहां पर आकर मन प्रसन्न हो जाता है। आज भी मैंने घूमकर यहां के वातावरण का आनंद लिया। यह मेरे लिए पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि अपना घर है, और यहां आकर मन खुश हो जाता है।”

उत्तराखंड के चंपावत के निवासी पवनदीप का नैनीताल से गहरा नाता है। वह कुमाऊंनी लोक कलाकारों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। गायक के पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप सभी ने संगीत में महारत हासिल की है।

हाल ही में गायक का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसे उनके पिता ने संगीतबद्ध किया है। गायक ने नए गाने की जानकारी देते हुए कहा, “मेरा नया गाना ‘भूमि 2025’ हाल ही में रिलीज हुआ है। यह एक खास प्रोजेक्ट है, जिसे मेरे पिता ने संगीतबद्ध किया है। आप सभी से निवेदन है कि इसे जरूर सुनें और प्यार दें। इसके अलावा एक और नया गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है। फिलहाल मैं कई नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं। कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका भी मिला है, जो जल्द ही दर्शकों तक पहुंचेंगे।”

बता दें कि गायक पवनदीप राजन ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन आइडल सीजन 12 से की थी। इस शो से गायक को काफी प्रसिद्धि भी मिली थी और उन्होंने पांच फाइनलिस्टों को हराकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इससे पहले, उन्होंने गायक शान की टीम के हिस्से के रूप में 2015 में द वॉयस इंडिया जीता था। अब वे कई म्यूजिक वीडियोज को आवाज दे चुके हैं। उन्होंने तेरे बगैर और मंजूर दिल जैसे सिंगल्स को भी आवाज दी है।