‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग पूरी, क्रिसमस वाइब के अक्षय कुमार ने दिया फैंस को तोहफा

0
6

मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। निर्देशक अहमद खान की मल्टीस्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के रिलीज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं।

फिल्म से जुड़े स्टार्स फिल्म की कुछ झलकियां शेयर करते रहते हैं, लेकिन अब क्रिसमस वाइब के साथ अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म से जुड़ा हर शख्स दिख रहा है।

क्रिसमस के मौके पर अक्षय कुमार ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और खुद अक्षय इतनी बड़ी टीम के साथ काम करते हुए काफी खुश हैं। अभिनेता ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन यह हिंट जरूर दिया है कि फिल्म जल्द ही साल 2026 में रिलीज होने वाली है। उन्होंने क्रिसमस की बधाई देते हुए लिखा, “वेलकम टू द जंगल की पूरी टीम की तरफ से आप सभी को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं कभी भी इतनी बड़ी चीज का हिस्सा नहीं रहा, हममें से कोई भी नहीं रहा। हम आपको अपना तोहफा देने का इंतजार नहीं कर सकते। काम पूरा हो गया, और टीम ने बहुत बढ़िया काम किया है। इसे सच करने में शामिल सभी लोगों ने बहुत मेहनत की है। जल्द ही हम बड़े परिवार के साथ आपके घर आने वाले हैं। हमारे बड़े परिवार की तरफ से सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।”

वीडियो में अक्षय कुमार सहित सारे स्टार्स अलग लुक में दिख रहे हैं। किसी के हाथ में बंदूक है तो किसी के हाथ में कुल्हाड़ी। अक्षय कुमार का लुक काफी अलग है, जिसमें उन्हें सफेद दाढ़ी और लंबे बालों के साथ दिखाया गया है, जबकि सुनील शेट्टी, तुषार कपूर, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, श्रेयस तलपड़े और राजपाल यादव खाकी कपड़ों में दिख रहे हैं। वीडियो को क्रिसमस की बीट के साथ रिलीज किया है।

इससे पहले परेश रावल ने फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया था। उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि सेकंड शेड्यूल की शूटिंग के बाद जल्द ही फिल्म फ्लोर पर आएगी और अगले साल यानी साल 2026 में मार्च और अप्रैल के बीच फिल्म को रिलीज किया जा सकता है।