कोलकाता, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। कोलकाता में बांग्लादेश से जुड़े मुद्दों, राष्ट्रवाद और कथित वोट-बैंक की राजनीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोला है।
इस दौरान भाजपा नेता राहुल सिन्हा और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार के बयान सामने आए हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा को ‘देशद्रोही’ कहे जाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने पलटवार किया। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल की स्थिति में कोई खास अंतर नहीं रह गया है।
राहुल सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि बांग्लादेश में यूनुस और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भाई-बहन की तरह हैं। जैसे हालात बांग्लादेश में हैं, वैसे ही हालात पश्चिम बंगाल में भी बनते जा रहे हैं।
वहीं, टीएमसी के एक मंत्री द्वारा यह कहे जाने पर कि भाजपा देशद्रोही है, क्योंकि भाजपा और बजरंग दल मिलकर देश के अलग-अलग राज्यों में क्रिसमस मनाने से रोक रहे हैं, इस बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा का बजरंग दल से कोई भी संबंध नहीं है।
सुकांत मजूमदार ने सवाल उठाते हुए कहा कि सबसे पहले यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि क्या क्रिसमस मनाना राष्ट्रवाद का कोई पैमाना है। किस आधार पर यह तय किया जा रहा है कि किसी त्योहार को मनाना या न मनाना देशभक्ति से जुड़ा हुआ है? टीएमसी को पहले इस बात को स्पष्ट करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि बिना तथ्यों और तर्कों के भाजपा पर आरोप लगाना केवल राजनीति से प्रेरित है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि टीएमसी इस तरह के बयानों के जरिए जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने और वोट-बैंक की राजनीति करने की कोशिश कर रही है।

