दिल्ली: क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम में शामिल हुए नड्डा, ईसाई समुदाय को दी शुभकामनाएं

0
5

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल में माई नागा क्रिश्चियन फेलोशिप दिल्ली (एमएनसीएफडी) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने ईसाई समुदाय को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए इसे प्रेम, करुणा और मानवता की सेवा का पर्व बताया।

केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं समाज को आपसी सद्भाव, सहानुभूति और सेवा भाव के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सौहार्द्रपूर्ण और आनंदमय आयोजन में शामिल होना अत्यंत प्रसन्नता का विषय है।

अपने संबोधन में नड्डा ने पूर्वोत्तर भारत में ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के सकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्र में कनेक्टिविटी के विकास, बुनियादी ढांचे के विस्तार और नागालैंड में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मणिपुर के नागा समुदाय के साथ-साथ नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश से आए लोगों की भागीदारी रही। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता अनिल के. एंटनी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भारतीय ईसाई मंच के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन भी उपस्थित थे।

इसके अलावा दिल्ली के माओ नागा बैपटिस्ट चर्च के वरिष्ठ पादरी हेपुनी कायिना, माओ नागा क्रिश्चियन फेलोशिप के वरिष्ठ चैपलिन पादरी कोल्लो, माओ नागा कैथोलिक समुदाय के कैटेकिस्ट पादरी डैनियल, एमएनसीएफडी के अध्यक्ष अशुहरी पुखेनी और क्रिसमस समारोह 2025 के संयोजक एल. कोहली भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि क्रिसमस का यह पावन अवसर सभी को यीशु मसीह की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर मानवता की भलाई और समाज के कल्याण के लिए मिलकर कार्य करने का संदेश देता है। उन्होंने सभी देशवासियों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।