नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को लेकर कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर आवाज उठनी चाहिए। भारत को इसके खिलाफ आवाज उठाते रहना चाहिए, दबाव डालना चाहिए
नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए। जब भी किसी देश में किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अन्याय होता है तो भारत को उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
रेलवे किराए में बढ़ोतरी पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब से पीएम मोदी सत्ता में आए हैं, हर चीज की कीमतें बढ़ रही हैं। ऐसा नहीं है कि रेलवे किराया पहली बार बढ़ाया गया है। जब हमारी सरकार सत्ता में थी, तो हम सोचते थे कि कम से कम यात्रियों का किराया नहीं बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि लोगों पर सीधे कोई अतिरिक्त बोझ न पड़े। यह सरकार उल्टा सोचती है। एक तरफ से कुछ देती है तो दूसरे हाथ से वापस भी ले लेती है।
क्रिसमस के दौरान अलग-अलग जगहों पर हुई तोड़फोड़ और दूसरी घटनाओं पर तारिक अनवर ने कहा कि यह बहुत दुखद और शर्मनाक है। ये सभी लोग असामाजिक तत्व हैं। वे किसी भी संगठन के हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ये लोग देश को बांटने पर तुले हुए हैं और नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो दुनियाभर में भारत की छवि खराब हो रही है और हमारा सिर शर्म से झुक रहा है। अगर भारत की गरिमा और सम्मान की रक्षा करनी है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना जरूरी है।
बीएमसी चुनाव में महापौर को लेकर वारिस पठान के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि संविधान किसी पर कोई रोक नहीं लगाता। कोई भी कुछ भी बन सकता है। यही हमारे संविधान की खूबसूरती है कि यह सभी धर्मों, सभी जातियों और सभी समुदायों को समान अधिकार देता है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि स्टालिन बिल्कुल सही कह रहे हैं कि खासकर 2014 के बाद पूरे देश में नफरतभरी बातें और लोगों के बीच भेदभाव पैदा करने की कोशिशें-ताकि समाज के एक तबके या एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा सके-ये सब भाजपा के एजेंडे का हिस्सा हैं।

