देहरा: लियारा में धूं-धूं कर जली टैक्सी, श्रद्धालुओं ने कूदकर बचाई जान

0
5

देहरा, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के देहरा उपमंडल के एनएच-503 पर ढलियारा के समीप बरवाड़ा स्थान पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ज्वालामुखी से जालंधर की ओर जा रही एक टैक्सी में अचानक आग लग गई। गाड़ी में उस वक्त एक बच्चा समेत कुल 9 लोग सवार थे।

आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में गाड़ी धूं-धूंकर जल उठी और पूरी तरह राख हो गई। राहत की बात यह रही कि गाड़ी में सवार एक बच्चे सहित सभी 9 यात्रियों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, हालांकि यात्रियों का काफी सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, गाड़ी ज्वालामुखी से सवारियां लेकर जालंधर की ओर जा रही थी। ढलियारा के तीखे मोड़ पर अचानक गाड़ी से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोक दी और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया।

टैक्सी चालक रोहित कुमार, पुत्र राजकुमार, निवासी अली मोहल्ला, जालंधर ने बताया कि गाड़ी में मुंबई से आए श्रद्धालु सवार थे, जो मां ज्वालामुखी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी करीब दो साल पुरानी थी और आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

घटना के दौरान स्थानीय व्यक्ति गगन शर्मा ने तुरंत देहरा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई, जबकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी कुछ देर बाद पहुंची। बाद में दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने राहत जताई है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।