मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता-निर्देशक और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पंडित ने अभिनेत्री जान्हवी कपूर की खुलकर तारीफ की है। जान्हवी ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा, विशेष रूप से दीपू चंद्र दास की हत्या की कड़ी निंदा की थी। अशोक पंडित ने इसके लिए उनकी न केवल तारीफ की बल्कि धन्यवाद भी कहा।
अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, “अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जान्हवी कपूर, आपका धन्यवाद। ऐसे समय में जहां चुप रहना आसान है और हिम्मत कम है, आपने बोलना चुना।”
उन्होंने आगे कहा, “बांग्लादेश में दीपू दास की क्रूर हत्या की निंदा करके जान्हवी ने बिना डर के इंसानियत के साथ खड़े होने का फैसला किया। उन्हें पता था कि इसके बदले ट्रोलिंग, नफरत और कुछ लोगों के जुबानी हमले झेलने पड़ेंगे। लेकिन जब भारत-विरोधी ताकतों से जुड़े लोग उन्हें परेशान करने की कोशिश करते हैं, तो यह साबित करता है कि वे सच्चाई और भारत के सही पक्ष में हैं।” पंडित ने जान्हवी को “सही मायने में एक हीरोइन” करार दिया और कहा कि बढ़ते अंधेरे में उनकी जैसी आवाजें उम्मीद की किरण हैं।
हाल ही में जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा को ‘कत्लेआम’ बताया। उन्होंने दीपू चंद्र दास की हत्या का जिक्र करते हुए लोगों से अपील की कि इस मुद्दे पर जानकारी लें, सवाल उठाएं और सांप्रदायिक भेदभाव का विरोध करें। जान्हवी ने लिखा कि हम दूर की घटनाओं पर दुख जताते हैं, लेकिन पड़ोस में अपने भाई-बहनों पर हो रहे अत्याचार को नजरअंदाज करते हैं। यह दोहरा व्यवहार खतरनाक है और हमें सबको खत्म कर देगा।
जान्हवी ने सांप्रदायिक कट्टरपंथ की निंदा करते हुए कहा कि खुद को जानकारी से लैस करना चाहिए ताकि बेगुनाहों के लिए खड़े हो सकें।
बता दें कि बांग्लादेश में 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास नाम के हिंदू युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसे सरेआम आग लगा दी।

