तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। हरमनप्रीत कौर ने बतौर कप्तान सर्वाधिक महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत की कप्तानी में श्रीलंका के विरुद्ध शुक्रवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ हरमनप्रीत ने इतिहास रच दिया।
हरमनप्रीत कौर ने साल 2012 में पहली बार टी20 फॉर्मेट की कमान संभाली थी। तब से लेकर अब तक कौर ने कप्तान के तौर पर 130 टी20 मैच खेले, जिसमें 77 जीते। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मेग लैनिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिन्होंने 100 मुकाबलों में 76 जीत दर्ज की थीं। वहीं, इंग्लिश क्रिकेटर हीथर नाइट 96 मुकाबलों में 72 जीत दर्ज कर चुकी हैं।
हरमनप्रीत कौर किसी एक महिला टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली कप्तान बन गई हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 20 में से 16 मैच जीते हैं।
एक कप्तान के तौर पर हरमनप्रीत कौर ने इस फॉर्मेट में 118 पारियां खेली हैं, जिसमें 31.47 की औसत के साथ 2,770 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 12 अर्धशतक निकले।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 112 रन बनाए। इस पारी में इमेशा दुलानी ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि हसिनी परेरा ने 25 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने 4 विकेट निकाले, जबकि दीप्ति शर्मा के हाथ 3 विकेट लगे।
इसके जवाब में भारत ने 13.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों के साथ 79 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 21 रन जुटाए। श्रीलंका की ओर से दोनों विकेट कविशा दिलहारी के नाम रहे।

