मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिमी रेलवे ब्लॉक की वजह से बोरीवली-कांदिवली सेक्शन पर लोकल ट्रेन सर्विस में दिक्कत आ रही है, जिससे ट्रेनें कैंसल हो रही हैं और देरी हो रही है। इस कारण यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पश्चिमी रेलवे पर कांदिवली और बोरीवली के बीच छठी रेलवे लाइन पर चल रहे काम की वजह से मेगा ब्लॉक लगाया गया है। 30 दिनों के लिए यह ट्रैफिक ब्लॉक लगाया गया है। इस वजह से लोकल ट्रेनों और लंबी दूरी की ट्रेनों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए यात्रियों ने बताया कि लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित होने से बहुत दिक्कत हो रही है। ऑफिस आना-जाना बहुत मुश्किल है। हमें अपनी मंजिल तक पहुंचने में देर हो रही है। उन्होंने मांग की कि रेलवे को सिर्फ कुछ ट्रेनें ही रद्द करनी चाहिए। सभी ट्रेनों को एक साथ रद्द नहीं किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
हालांकि, यात्रियों को असुविधा से बचाने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में अग्रिम सूचना जारी की थी। सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि बोरीवली-कांदिवली के मध्य छठवीं लाइन के कार्य के दौरान 18 जनवरी तक ब्लॉक रहेगा। इस ब्लॉक के दौरान 26 से 30 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक रखा गया है, जिसमें प्रतिदिन 350 लोकल ट्रेनें पूर्ण रूप से रद्द रहेंगी और 150 लोकल ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। अन्य दिनों में 18 जनवरी 2026 तक कुछ लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को होने वाली इस असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 27 और 28 दिसंबर की आधी रात तक कांदिवली और दहिसर के बीच डाउन फास्ट लाइन पर गति पर रोक रहेगी। ब्लॉक की वजह से, कुछ उपनगरीय रूट पर ट्रेनें कैंसिल रहेंगी और बोरीवली व अंधेरी की कुछ ट्रेनें गोरेगांव तक चलेंगी।
रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 69174 दहानू रोड-बोरीवली एमईएमयू, जो 28 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली थी, अब यात्रा के लिए रद्द रहेगी। वहीं, ओखा-दादर एक्सप्रेस (22946), भुसावल-दादर स्पेशल (09052) और भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (22904), ये तीनों ट्रेनें बोरीवली स्टेशन पर नहीं रुकेंगी, बल्कि वसई रोड और अंधेरी स्टेशन पर रुकेंगी।
इसके अलावा, अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (22928) और एकता नगर-दादर एक्सप्रेस (12928) भी बोरीवली स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। हालांकि, उन ट्रेनों का वसई रोड स्टेशन पर ठहराव होगा।
अहमदाबाद–बोरीवली एक्सप्रेस (19418) और नंदुरबार–बोरीवली एक्सप्रेस (19426) ट्रेनें बोरीवली के स्थान पर वसई रोड स्टेशन पर समाप्त होंगी। 28 दिसंबर को बोरीवली-वलसाड एक्सप्रेस (69139) बोरीवली के स्थान पर दहानू रोड स्टेशन से प्रस्थान करेगी, जबकि बोरीवली-नंदुरबार एक्सप्रेस (19425) और बोरीवली-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19417) बोरीवली की जगह वसई रोड स्टेशन से रवाना होंगी।
शनिवार को वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19218) और अहमदाबाद-दादर एक्सप्रेस (12902) एक-एक घंटे की देरी से चलेंगी। रविवार को बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (22921) दो घंटे की देरी से चलेगी। मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस (22953) एक घंटा 35 मिनट विलंब से चलेगी। मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस (20901) में एक घंटे की देरी होगी, जबकि बांद्रा टर्मिनस-सूरत एक्सप्रेस (12953) 50 मिनट की देरी से चलेगी।

