मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने पश्चिमी रेलवे ब्लॉक की वजह से बोरीवली-कांदिवली सेक्शन पर प्रभावित लोकल ट्रेन सेवा को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 296 ट्रेनें रद्द की गई हैं और रविवार को 235 लोकल ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। हालांकि, नववर्ष के अवसर पर 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर हम ज्यादा लोकल ट्रेनें अच्छे से और समय पर चलाना चाहते हैं, तो इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन बहुत जरूरी है। हम ज्यादा ट्रेनें चलाने की अपनी कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। अभी चल रहा एक बड़ा प्रोजेक्ट छठी लाइन है। छठी लाइन का काम बांद्रा टर्मिनल से कांदिवली तक पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि कांदिवली से बोरीवली के बीच कार्य जारी है। इस काम का आखिरी फेज 20 दिसंबर को शुरू हुआ और बाकी का काम अगले 30 दिनों तक चलेगा। 18 जनवरी तक यह काम पूरा हो जाएगा। छठी लाइन का काम पूरा होने के बाद सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोकल ट्रेनें एक डेडिकेटेड ट्रैक पर ही चलेंगी, जहां और अधिक ट्रेनें चला पाएंगे।
विनीत अभिषेक ने कहा, “यह काम 20 दिसंबर से 18 जनवरी तक कुल 30 दिनों तक चलेगा। औसत 70-80 लोकल ट्रेनें रोजाना कैंसिल रहेंगी। कुछ दिनों में कम ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं, लेकिन औसत कैंसिलेशन 70-80 ट्रेनों के आसपास ही रहेगा। कुछ दिन, तीन से चार ऐसे भी होंगे जब कैंसिलेशन बहुत ज्यादा होंगे।”
उन्होंने बताया कि शनिवार को 296 ट्रेनें कैंसिल हैं और रविवार को 235 लोकल ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। वीकेंड पर ही अधिकतर ट्रेनें रद्द की जाएंगी। सोमवार से फिर से कैंसिलेशन 70 या उससे कम ट्रेनों का ही रहेगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी कहा कि इस कार्य के बीच यात्रियों का बहुत समर्थन मिल रहा है। सभी जानते हैं कि नया साल शुरू होने वाला है। 31 दिसंबर को हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कैंसिलेशन बहुत कम हों। इसके साथ ही, लोगों के लिए नए साल पर 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

