नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया। 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के अवसर पर शुरू हुआ ये टेस्ट पूरे दो दिन भी नहीं चल सका। 142 ओवर के हुए इस टेस्ट में कुल 36 विकेट गिरे। परिणाम इंग्लैंड के पक्ष में रहा। इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
सीरीज के पहले तीन टेस्ट गंवाकर सीरीज हार चुकी इंग्लैंड की चौथे टेस्ट में जीत उसके सम्मान और आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम थी। इंग्लैंड 2011 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट मैच जीती है।
मेलबर्न टेस्ट में मिली जीत इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत है। जो रूट को ऑस्ट्रेलिया में 18 टेस्ट खेलने के बाद पहली जीत मिली है, जबकि स्टोक्स को 13 टेस्ट बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली जीत मिली है।
रूट मौजूदा एशेज सीरीज में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कभी शतक न लगा पाने के अनचाहे रिकॉर्ड से भी उबर गए हैं।
बेन स्टोक्स ने इस जीत को इंग्लैंड के प्रशंसकों को समर्पित किया है।
उन्होंने कहा, “जीत सच में बहुत अच्छी लग रही है। सभी ने इसके लिए बहुत मेहनत की है। यह जीत बेहद खास है। हम सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि बहुत से लोगों के लिए खेलते हैं। दुनिया में हम कहीं भी जाएं, हमें जबरदस्त समर्थन मिलता है। शोर, नारे, लगाते हैं। हम सभी इसे सुनते और महसूस करते हैं। मुझे पता है कि हमारे बहुत से फैन अभी उत्साहित होंगे।”
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 152 रन पर सिमट गई थी। इंग्लैंड पहली पारी में 110 रन पर ऑल आउट होकर 42 रन से पिछड़ी थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 132 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 175 का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता। मैच में 7 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

