सरकार के इशारे पर काम करती हैं सीबीआई-ईडी: अजय राय

0
12

लखनऊ, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने सीबीआई और ईडी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उहोंने कहा कि सरकार के इशारे पर ये एजेंसियां काम करती हैं।

अजय राय का यह बयान उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर आया है।

लखनऊ में अजय राय ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से महिला का अपमान है। उस व्यक्ति ने अत्याचार और रेप किया, और उसके पिता से लेकर पूरे परिवार को खत्म करने की कोशिश की। यह सरकार उसका साथ दे रही है और उसके साथ खड़ी है, और सीबीआई उनकी एजेंसी की तरह काम करती है, असल में उनकी कठपुतली है। सीबीआई और ईडी वही करती हैं जो सरकार चाहती है। इस तरह सरकार ने उसकी मदद करने के लिए पूरा दबाव डाला है।

उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं तो सीबीआई ने उसकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग पर अजय राय ने कहा कि कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने एक कड़ा संदेश दिया है कि अगर ऐसी कोई बात दोबारा सामने आती है, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी दूसरी जातियों की मीटिंग हुई थी, लेकिन उन पर कोई चर्चा नहीं हुई और किसी पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई। आपत्ति सिर्फ ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग पर जताई गई, इसलिए मैं अपने सभी ब्राह्मण विधायकों से जो उस मीटिंग में मौजूद थे, कहना चाहता हूं कि वे कब तक घुटन महसूस करेंगे? आइए, सड़कों पर लड़िए, कांग्रेस पार्टी आपके साथ रहेगी।

अजय राय ने कहा कि आपके समाज के लोगों को इस सरकार में मारा गया। गोरखपुर में विनोद उपाध्याय को फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया।

यूपी में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को लेकर अजय राय ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान है। उत्तर प्रदेश के लोगों के अधिकार और विशेषाधिकार छीन लिए गए हैं और उन्हें उनके वोटों से वंचित कर दिया गया है। चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर काम किया है। उत्तर प्रदेश के लोगों का भविष्य बर्बाद कर दिया गया है।