नई दिल्ली, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में एक बंगाली मुस्लिम प्रवासी मजदूर की हत्या को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने ‘लिंचिस्तान’ का बयान दिया। इस पर जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
दरअसल, इल्तिजा मुफ्ती ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके लिखा, “न भारत, न हिंदुस्तान, तेरा नाम लिंचिस्तान है।” कांग्रेस नेता केसी त्यागी ने आईएएनएस से बात करते हुए मॉब लिंचिंग की निंदा की। उन्होंने कहा, “इस तरह की हिंसात्मक भीड़ में जो हत्याएं हो रही हैं, वो पहले भी हुई हैं। स्वतंत्र भारत में इसका कोई स्थान नहीं है, मैं इसकी निंदा करता हूं।”
केसी त्यागी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के पीएम मोदी को लेकर किए गए हालिया ‘एक्स’ पोस्ट पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आडवाणी जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक रहे हैं। वह एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के बड़े नेता रहे हैं। उनके सानिध्य में बैठना सौभाग्य की बात है।”
उन्होंने कहा, “जिस तरह की घटना थाईलैंड और कंबोडिया के बीच में हुई है, वह चिंताजनक है। हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ जो अपमानजनक कार्रवाई की जा रही है, मैं उसकी निंदा करता हूं।”
केसी त्यागी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के परिवार में कम से कम तीन बच्चे होने वाले बयान पर असहमति जताई। उन्होंने कहा, भारत परिवार नियोजन के संकल्प के साथ है। डब्ल्यूएचओ ने भी चेतावनी दी है कि बढ़ती आबादी भूख के कगार पर पहुंचा देगी।
बता दें कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने एक्स पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, “मुझे यह चित्र मिला। बहुत ही प्रभावशाली है। किस प्रकार आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का जमीनी स्वयंसेवक सेवक व जनसंघ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संगठन की शक्ति है। जय सिया राम।”

