डोडा, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है।
पीएमजीएसवाई के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जाकिर हुसैन जरगर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पीएमजीएसवाई फेज-4 (पहले बैच) के तहत केंद्र सरकार ने डोडा जिले में लगभग 31 नई सड़कों को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनमें से 26 सड़कों को पीएमजीएसवाई डिवीजन डोडा के अंतर्गत ठेकेदारों को अलॉट किया जा चुका है। इनमें से 20 सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि शेष 6 सड़कों पर काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जो गांव अब तक सड़क नेटवर्क से नहीं जुड़ पाए हैं, उनके लिए भी केंद्र सरकार जल्द डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी देगी, ताकि वहां भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो सके।
जाकिर हुसैन जरगर ने कहा कि डोडा जिला लगभग 70 प्रतिशत पहाड़ी क्षेत्र वाला है, जिस कारण यहां सड़क निर्माण एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसके बावजूद पीएमजीएसवाई योजना के तहत हर गांव तक सड़क पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले सड़कों की कमी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस योजना से आम जनता को बड़ा लाभ मिल रहा है।
वहीं, स्थानीय निवासी सादिक मलिक ने पीएमजीएसवाई योजना के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस योजना से दूर-दराज के इलाकों का जिला मुख्यालय से सीधा जुड़ाव हो रहा है। पहले खराब और कच्चे रास्तों की वजह से लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। कई बार मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता था, जिससे जान तक चली जाती थी, लेकिन अब सड़कों के निर्माण से हालात में काफी सुधार हुआ है।
सादिक मलिक ने बताया कि वह डोडा में कारोबार करते हैं और उनका घर यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर है। पहले आने-जाने में काफी समय लगता था, लेकिन अब बेहतर सड़कों की वजह से एक घंटे में ही घर पहुंचना संभव हो गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बाकी गांवों को भी सड़क सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई योजना से लोगों को हर तरह से फायदा हो रहा है और इससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिली है।

